रायगढ़ : जिले में छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव में शनिवार को जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. हाथी के हमले में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वन अधिकारियों ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक ग्रामीण के परिजनों को वन अमले ने सहायता राशि दी है.
महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था ग्रामीण : धरमजयगढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया, "घटना छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव के पास सुबह हुई. राजूदास महंत नाम के व्यक्ति पर हाथी ने तब हमला किया जब वह महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था. हाथी के हमले से बचने की ग्रामीण ने कोशिश की, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा सका.