ETV Bharat / state

पालतू डॉग से हो सकती है घातक बीमारी, पेट्स का रखें सर्दियों में खास ख्याल - PET DOGS CAN CAUSE FATAL DISEASES

ऐसा नहीं है कि सिर्फ डॉग्स से आपको ही बीमारी हो सकती है. पेट्स भी आपकी वजह से बीमार हो सकते हैं, जानिए कारण.

PET DOGS CAN CAUSE FATAL DISEASES
पालतू डॉग से हो सकती है घातक बीमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 5:20 PM IST

रायपुर: जो लोग अपने घरों में पालतू पेट्स रखते हैं उनको सर्दियों में अपना और अपने पेट्स का खास ख्याल रखना चाहिए. कई लोग अपने पालूत पेट्स को अपने साथ बिस्तर पर भी सुलाते हैं. इंसान और जानवरों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि ये घातक साबित हो सकता है. डॉग्स के जरिए उनकी बीमारी हमें हो सकती है और हमारी बीमारी उनको लग सकती है. लिहाजा सर्दियों के मौसम में हमें अपना और पेट्स दोनों का ध्यान बराबर रखना चाहिए. पेट्स का वैक्सीनेशन टाइम टू टाइम कराते रहना चाहिए.

पालतू डॉग से हो सकती है घातक बीमारी: बड़े शहरों में तेजी से डॉग्स पालने का चलन बढ़ता जा रहा है. कई लोग तो बिल्ली, तोता और खरगोश तक बड़े शौक से पालते हैं. पालतू पशुओं का घर के सदस्य की तरह रखते हैं. उनके साथ उठना बैठना और आस पास बैठकर खाना भी खाते हैं. बच्चों को तो पेट्स से खास प्यार होता है. बच्चे अक्सर पालतू डॉग को अपने बिस्तर में सुला लेते हैं. बच्चों से भी डॉग्स का खास मेल मिलाप होता है. पेट्स भी बच्चों के करीब ज्यादा रखना पसंद करते हैं.

पेट्स का रखें सर्दियों में खास ख्याल (ETV Bharat)

सर्दियों के मौसम में रखे खास ख्याल: सर्दियों के मौसम में अगर पालतू डॉग के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं और वो आपके बिस्तर ही आराम फरमाता है तो सावधान रहने की जरुरत है. पालतू पशुओं में जो आम बीमारियां पाई जाती हैं उसका संक्रमण आपको भी हो सकता है. इसके साथ ही आपके भीतर भी कोई संक्रमण के लक्षण हैं तो वो आपके पालतू पशुओं को लग सकता है. इस तरह की स्थिति में दोनों के लिए बेहतर है कि वो कुछ सावधानियों का ध्यान रखा जाए. डॉक्टर भी मानते हैं कि पशुओं को अपने साथ बिस्तर पर नहीं सुलाना चाहिए.

क्या कहते हैं पशु चिकित्सक: पशु चिकित्सक डॉ संजय जैन का कहना है कि डॉग को प्यार करना चाहिए इसमें कोई रोक टोक नहीं है. पर हमें पालतू पशुओं को अपने साथ बिस्तर पर नहीं सुलाना चाहिए. हाईजीन और वैक्सीनेशन दोनों का हमें खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आपने अपने पेट्स को सारे वैक्सीन दिलाए हैं और उसे हाईजीन भी रखते हैं इसके बावजूद कई बीमारी उनसे हमें हो सकती है. सांस के रोग उनमें से एक है. इसके अलावा कई ऐसी बीमारियां हैं जो उनसे हमें हो सकती हैं. ऐसे में उनका बिस्तर हमें अलग रखना चाहिए.

यदि आप डॉग को अपने साथ सुलाते हैं तो डॉग की बहुत सारी ऐसी बीमारियां हैं जो आपको हो सकती हैं. जिसमें वार्मलोट, स्किन डिजीज, सांस से संबंधित बीमारी मुख्य हैं. अगर आपका पेट हमेशा आपके बिस्तर के आस पास ही रहता है तो वो कौन सी बीमारी ट्रांसफर करेगा ये आपको नहीं पता चलेगा. लापरवाही पर आपको सफर करना पड़ेगा. सावधान रहेंगे और कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो इन चीजों से दूर रहेंगे - संजय जैन, पशु चिकित्सक

फिजिशियन की राय: डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि पशुओं को पालते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. उनके वैक्सीनेशन से लेकर साफ सफाई तक का विशेष ध्यान देना पड़ता है. इसके बाद भी एलर्जी की शिकायत होना स्वाभाविक है. पेट्स को जब एलर्जी की शिकायत होती है तो उसका असर घर के लोगों और बच्चों पर भी पड़ता है. पेट्स में नाक, छाती और स्किन की बीमारी भी होती है. यदि कोई पूर्व में इस तरह की बीमारी से ग्रसित रहा है या फिर उसे अस्थमा है तो उनके लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.

पशुओं के ज्यादा नजदीक रहने से उनकी बीमारी मनुष्य में भी हो सकती है. स्वाइन फ्लू सहित अन्य बीमारी इसका उदाहरण हैं. आज पश्चिमी सभ्यता का असर हिंदुस्तान में भी देखने को मिल रहा है. लोग पालतू पशुओं को अपने से दूर नहीं रखते हैं. यहां तक की घर और बिस्तर में भी उन्हें रखते हैं. घर के सदस्य और उनमें अंतर नहीं समझते - राकेश गुप्ता, डॉक्टर


बीमारी से बचने के उपाए: डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि पशुओं के जरिए इंसानों में होने वाली बीमारी का प्राय: पता लगाना डॉक्टर के लिए भी काफी मुश्किल होता है. डॉ राकेश कहते हैं कि जब बीमारी काफी लोगों में होने लगे तब केस सामने आते हैं. उसके पहले बीमारी को पकड़ना मुश्किल होता है. एक्सपर्ट डॉक्टर ही इस तरह की बीमारी को डायग्नोसिस कर सकता है. कई बार तो देर होने की वजह से इलाज तक में मुश्किल आती है. बावजूद इसके अगर हम कुछ सावधानियों का ध्यान रखेंगे तो हम और हमारे पेट्स दोनों सुरक्षित रहेंगे.

यहां पर कही और लिखी गई बातें एक्सपर्ट डॉक्टरों की राय पर आधारित हैं.

CRPF डॉग आईईडी ब्लास्ट में घायल, सुकमा में गश्त के दौरान चपेट में आया
टाइगर की सुरक्षा करेंगे अब स्निफर डॉग, वन विभाग ने जारी किया पत्र, वन्य जीव प्रेमी नितिन संघवी ने दिया था सुझाव
नक्सलगढ़ में 'रानी' करती है जवानों की रक्षा, रणभूमि में बन जाती है नक्सलियों का काल - Rani of dog squad

रायपुर: जो लोग अपने घरों में पालतू पेट्स रखते हैं उनको सर्दियों में अपना और अपने पेट्स का खास ख्याल रखना चाहिए. कई लोग अपने पालूत पेट्स को अपने साथ बिस्तर पर भी सुलाते हैं. इंसान और जानवरों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि ये घातक साबित हो सकता है. डॉग्स के जरिए उनकी बीमारी हमें हो सकती है और हमारी बीमारी उनको लग सकती है. लिहाजा सर्दियों के मौसम में हमें अपना और पेट्स दोनों का ध्यान बराबर रखना चाहिए. पेट्स का वैक्सीनेशन टाइम टू टाइम कराते रहना चाहिए.

पालतू डॉग से हो सकती है घातक बीमारी: बड़े शहरों में तेजी से डॉग्स पालने का चलन बढ़ता जा रहा है. कई लोग तो बिल्ली, तोता और खरगोश तक बड़े शौक से पालते हैं. पालतू पशुओं का घर के सदस्य की तरह रखते हैं. उनके साथ उठना बैठना और आस पास बैठकर खाना भी खाते हैं. बच्चों को तो पेट्स से खास प्यार होता है. बच्चे अक्सर पालतू डॉग को अपने बिस्तर में सुला लेते हैं. बच्चों से भी डॉग्स का खास मेल मिलाप होता है. पेट्स भी बच्चों के करीब ज्यादा रखना पसंद करते हैं.

पेट्स का रखें सर्दियों में खास ख्याल (ETV Bharat)

सर्दियों के मौसम में रखे खास ख्याल: सर्दियों के मौसम में अगर पालतू डॉग के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं और वो आपके बिस्तर ही आराम फरमाता है तो सावधान रहने की जरुरत है. पालतू पशुओं में जो आम बीमारियां पाई जाती हैं उसका संक्रमण आपको भी हो सकता है. इसके साथ ही आपके भीतर भी कोई संक्रमण के लक्षण हैं तो वो आपके पालतू पशुओं को लग सकता है. इस तरह की स्थिति में दोनों के लिए बेहतर है कि वो कुछ सावधानियों का ध्यान रखा जाए. डॉक्टर भी मानते हैं कि पशुओं को अपने साथ बिस्तर पर नहीं सुलाना चाहिए.

क्या कहते हैं पशु चिकित्सक: पशु चिकित्सक डॉ संजय जैन का कहना है कि डॉग को प्यार करना चाहिए इसमें कोई रोक टोक नहीं है. पर हमें पालतू पशुओं को अपने साथ बिस्तर पर नहीं सुलाना चाहिए. हाईजीन और वैक्सीनेशन दोनों का हमें खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आपने अपने पेट्स को सारे वैक्सीन दिलाए हैं और उसे हाईजीन भी रखते हैं इसके बावजूद कई बीमारी उनसे हमें हो सकती है. सांस के रोग उनमें से एक है. इसके अलावा कई ऐसी बीमारियां हैं जो उनसे हमें हो सकती हैं. ऐसे में उनका बिस्तर हमें अलग रखना चाहिए.

यदि आप डॉग को अपने साथ सुलाते हैं तो डॉग की बहुत सारी ऐसी बीमारियां हैं जो आपको हो सकती हैं. जिसमें वार्मलोट, स्किन डिजीज, सांस से संबंधित बीमारी मुख्य हैं. अगर आपका पेट हमेशा आपके बिस्तर के आस पास ही रहता है तो वो कौन सी बीमारी ट्रांसफर करेगा ये आपको नहीं पता चलेगा. लापरवाही पर आपको सफर करना पड़ेगा. सावधान रहेंगे और कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो इन चीजों से दूर रहेंगे - संजय जैन, पशु चिकित्सक

फिजिशियन की राय: डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि पशुओं को पालते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. उनके वैक्सीनेशन से लेकर साफ सफाई तक का विशेष ध्यान देना पड़ता है. इसके बाद भी एलर्जी की शिकायत होना स्वाभाविक है. पेट्स को जब एलर्जी की शिकायत होती है तो उसका असर घर के लोगों और बच्चों पर भी पड़ता है. पेट्स में नाक, छाती और स्किन की बीमारी भी होती है. यदि कोई पूर्व में इस तरह की बीमारी से ग्रसित रहा है या फिर उसे अस्थमा है तो उनके लिए यह नुकसानदेह साबित हो सकता है.

पशुओं के ज्यादा नजदीक रहने से उनकी बीमारी मनुष्य में भी हो सकती है. स्वाइन फ्लू सहित अन्य बीमारी इसका उदाहरण हैं. आज पश्चिमी सभ्यता का असर हिंदुस्तान में भी देखने को मिल रहा है. लोग पालतू पशुओं को अपने से दूर नहीं रखते हैं. यहां तक की घर और बिस्तर में भी उन्हें रखते हैं. घर के सदस्य और उनमें अंतर नहीं समझते - राकेश गुप्ता, डॉक्टर


बीमारी से बचने के उपाए: डॉ राकेश गुप्ता का कहना है कि पशुओं के जरिए इंसानों में होने वाली बीमारी का प्राय: पता लगाना डॉक्टर के लिए भी काफी मुश्किल होता है. डॉ राकेश कहते हैं कि जब बीमारी काफी लोगों में होने लगे तब केस सामने आते हैं. उसके पहले बीमारी को पकड़ना मुश्किल होता है. एक्सपर्ट डॉक्टर ही इस तरह की बीमारी को डायग्नोसिस कर सकता है. कई बार तो देर होने की वजह से इलाज तक में मुश्किल आती है. बावजूद इसके अगर हम कुछ सावधानियों का ध्यान रखेंगे तो हम और हमारे पेट्स दोनों सुरक्षित रहेंगे.

यहां पर कही और लिखी गई बातें एक्सपर्ट डॉक्टरों की राय पर आधारित हैं.

CRPF डॉग आईईडी ब्लास्ट में घायल, सुकमा में गश्त के दौरान चपेट में आया
टाइगर की सुरक्षा करेंगे अब स्निफर डॉग, वन विभाग ने जारी किया पत्र, वन्य जीव प्रेमी नितिन संघवी ने दिया था सुझाव
नक्सलगढ़ में 'रानी' करती है जवानों की रक्षा, रणभूमि में बन जाती है नक्सलियों का काल - Rani of dog squad
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.