मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अपने पति के ऊपर FIR दर्ज करवाया है. महिला द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में लिखा गया है कि उसका पति शादी के ढाई साल बाद भी उसे इग्नोर करता है. वह उससे पति-पत्नी वाला रिलेशन नहीं रखता. महिला ने अपने पति पर ये भी आरोप लगाया है कि उसके द्वारा दूसरे के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता है. जब वह इससे इंकार करती है तो उसे पीटा जाता है.
पति और अगुआ पर केस : पत्नी ने इस मामले में महिला थाने में जाकर पति और अगुआ के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला में महिला थानेदार अदिति कुमारी ने बताया है कि ''पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. हमारी ओर से दोनों के रिश्तों को लेकर जांच चल रही है. पुलिस की टीम जांच के बाद उचित एक्शन लेगी.''
शादी के ढाई साल बाद भी पति-पत्नी के बीच दूरी : पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 31 मई 2021 को हुई थी. वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके की रहने वाली है. जबकि पति अहियापुर थाना क्षेत्र का निवासी है. शादी की तारीख से उसके पति ने उसकी ओर देखा तक नहीं है. वह उसे लगातार इग्नोर करता आ रहा है. इस बात की जानकारी जब ससुरालवालों को दी तो उसकी एक न सुनी गई.
''शिकायत करने पर ससुराल पक्ष से कहा जाने लगा कि जो भी हुआ है अब तुम्हें यहीं पर रहना है. घर से पैर निकाला तो जान से मार देंगे. माता-पिता को भी जान से मरवा देंगे. ये लोग मेरे साथ दूसरे से संबंध बनवाना चाहते हैं. मना करने पर पिटाई की जाती है.''- पीड़ित महिला
अगुआ और पति पर केस: दादा का तबीयत खराब होने की बात बोलकर महिला मायके गई और फिर वहां से पति और अगुवा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. महिला ने पुलिस को बताया की वह जब भी मायके जाने की बात बोलती थी तो घर के लोग उग्र हो जाते थे. वह अपने दादा की तबीयत बिगड़ जाने की बात बोलकर मायके पहुंची थी. इस बात की शिकायत उसने अपने अगुआ मामा से भी की. लेकिन उनका जवाब सुनकर वह थाने पहुंची. महिला का आरोप है कि उसका मामा भी कह रहा था कि ''तुम्हारा पति जिसके साथ रहने को बोलता है उसके साथ रहो.''