जोधपुर. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए मैंने कांग्रेस ज्वॉइन करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को दिल्ली जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि जब सभी नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो आपने कांग्रेस क्यों ज्वॉइन की? इस पर बेनीवाल ने कहा कि देश को वर्तमान हालातों से निकलने के लिए कांग्रेस पार्टी सक्षम है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है. इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है.
बेनीवाल ने कहा कि वे विकास के नाम पर जनता के बीच जाएंगे. बाड़मेर-जैसलमेर पिछड़ा जिला रहा है. हालांकि अब हालात बदलने लगे हैं. अब हमारा फोकस शिक्षा पर है. लोग शिक्षित होंगे, तो ही क्षेत्र विकसित होगा. उन्होंने कहा रिफाइनरी और सोलर प्लांट से लोगों को फायदा हो रहा है. बेनीवाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़े, इसके लिए हम प्रयासरत हैं. इसके अलावा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा मिलें, इसके लिए क्षेत्र में इंडस्ट्रियल हब डेवलप करने पर भी हमारा ध्यान रहेगा.