उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के 7 विधायक क्यों हुए बागी; अखिलेश यादव ने खोला राज, बोले- पैकेज और STF के डर से बदला पाला

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में संविधान मंथन होगा. वह भी ठीक वैसे जैसे समुद्र मंथन हुआ था, हम PDA की ताकत बढ़ा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 4:09 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी में उनके दल के विधायकों की राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि कुछ लोग पैकेज लेकर गए हैं, कुछ एसटीएफ के डर से गए हैं और कुछ को सम्मान पाने की चाहत है.

अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा है कि जो नियम है उसके तहत विधानसभा अध्यक्ष को इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करनी है. मैं इनको आजाद नहीं करूंगा. ये बातें अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीडिया से वार्ता में कहीं.

आजमगढ़ लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव के दौरान शाह आलम गुड्डू जमाली ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था. 2.60 लाख के करीब वोट पाए थे. जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव निरहुआ के सामने मात्र 12000 वोटो से हार का सामना करना पड़ा था.

सपा में आने के बाद गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने आज दिल से सपा की सदस्य्ता ली है. मैं हमेशा हिन्दूओं का अहसानमंद रहा है. मैं पूरी जिंदगी आपका वफादार रहूंगा. बसपा सुप्रीमो में मायावती का सम्मान करता हूं मगर वो बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में साथ नहीं खड़ी हैं.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के चुनाव से पहले गुड्डू जमाली हमारे पास आए थे, तब हम मिल नहीं पाए थे. इस बार वो आए नहीं हमने बुलाया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने कहा कि जैसे कि समुद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होगा. हम PDA की ताकत बढ़ा रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव 2024 में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा जिन्होंने अंतरआत्मा से वोट दिया, उनका अंतर खात्मा हो गया है. ऐसे लोग अपने वोटर को क्या जवाब देंगे. वे लोग हमको बीजेपी और आरएसएस की सूचना देते हैं.

उन्होंने कहा कि क्राइम लगातार बढ़ रहे हैं. भाजपा को गुट बना देना चाहिए. भाजपाई सिद्धांतहीन नाम का एक गुट बना सकते हैं. भाजपा के पास मर्यादा कहां है. अभी तो बीजेपी ने वादे किए थे. रमाकांत यादव के साथ बीजेपी अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग एसटीएफ से डर रहे हैं, जिनके घरों में हथियारों का जखीरा मिला था, जिनको सम्मान की चाहत है और जिनको बेहतर पैकेज मिला है उन सब ने क्रॉस वोटिंग की है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा संविधान बदलने की नीयत से काम कर रही है. पूरी तरह से लोकतंत्र की मान्यताओं को समाप्त कर रही है. किसान, नौजवान और मुसलमान की लड़ाई लड़ेंगे. इतने झूठे और बेईमान है. राम की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं. 2024 में हम भाजपा को हटाएंगे.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बागी विधायकों पर नहीं करेंगे कार्रवाई, बोले- मैं इनको आजाद नहीं करूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details