पटना: पटना के गर्दनीबाग में शनिवार को छात्रों के बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे धरने में एक नया मोड़ आया. 2 जनवरी को गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की मौजूदगी में शुरू हुआ सत्याग्रह अब एक नए संगठन के रूप में सामने आया है. इस संगठन का नाम 'संयुक्त युवा सत्याग्रह मंच' रखा गया है, जिसमें विद्यार्थी परिषद, छात्र राजद, एनएसयूआई, आइसा जैसे प्रमुख छात्र संगठन शामिल हैं.
राजनीति से इतर है नया मंच :गर्दनीबाग में शनिवार को इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के आंदोलन में नेतृत्व कर रहे शिक्षक रहमांशु सर ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने नए संगठन 'संयुक्त युवा सत्याग्रह मंच' के गठन की घोषणा की. रहमांशु सर ने बताया कि पहले 'युवा संघर्ष समिति' में कुछ छात्र संगठन शामिल नहीं हो पा रहे थे, क्योंकि वह संगठन किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा था. अब एक नया मंच तैयार किया गया है, जिससे सभी छात्र संगठन एकजुट होकर अपनी बात रख सकेंगे.
सभी छात्र संगठनों का समर्थन :रहमांशु सर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी फोन पर अपनी सहमति दी है, जबकि अन्य छात्र संगठन इस मंच का समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, छात्र जदयू की ओर से स्पष्ट समर्थन का संदेश नहीं आया है, लेकिन यह जरूर संदेश मिला है कि वे छात्रों के साथ हैं रहमांशु सर ने कहा कि यह मंच कोई मोर्चा नहीं है, बल्कि एक साझा मंच है, जहां सभी छात्र संगठन के छात्र अपनी समस्याएं और मुद्दे रख सकते हैं.