झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत कैबिनेट में कौन बनेगा मंत्री! गुलाम अहमद मीर के रांची आने के बाद होगा फैसला - Minister in Hemant cabinet

Who will become minister in Hemant cabinet. सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में हेमंत सोरेन विश्वास मत हासिल करेंगे. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि 8 या फिर 9 जुलाई को हेमंत सोरेन अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे. हालांकि कौन मंत्री बनेगा ये साफ नहीं है.

MINISTER IN HEMANT CABINET
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 5:11 PM IST

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार 3.0 विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत प्राप्त करेगी. इसके लिए 08 जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. कयास ये भी लग रह रहे हैं कि विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद कल ही यानि 08 जुलाई या फिर 09 जुलाई को हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. लेकिन हेमंत सोरेन के तीसरे कार्यकाल में उनके सहयोगी मंत्री कौन-कौन बनेंगे? क्या इस बार कांग्रेस कोटे से मंत्रियों का चेहरा बदला जाएगा या फिर पुराने चेहरे को ही नई सरकार में जगह मिलेगी यह भी साफ नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान (ईटीवी भारत)

हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों के बारे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि सरकार में कांग्रेस कोटे से कौन मंत्री बनेगा इस पर अभी संशय बरकरार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब तक किसी के नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि आज शाम प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच रहे हैं. सब कुछ तय हो चुका है और रात तक कांग्रेस कोटे से कौन होगा मंत्री ये स्पष्ट हो जाएगा. CM आवास पर आयोजित सत्ताधारी दल की बैठक में भी इस पर भी चर्चा होगी.

विधायक दल के नेता के नाम की भी संशय बरकरार

टेंडर कमीशन मामले में आलमगीर आलम पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई और जेल भेज दिए जाने के बाद उनके इस्तीफे से कांग्रेस विधायक दल का नेता पद भी खाली है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि जल्द ही CLP के पद पर भी नए नाम की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा? इस पर से भी पर्दा उठना अभी बाकी है.3

ये भी पढ़ें:

8 जुलाई के बाद हेमंत कैबिनेट विस्तार की उम्मीद! झामुमो ने कहा- महागठबंधन के अन्य दलों से रायशुमारी जरूरी - Hemant cabinet

कैबिनेट विस्तार को लेकर पहली बार दुविधा में सीएम हेमंत सोरेन! क्या पार्टी के अंदर राजनीति से हैं परेशान? - Cabinet expansion in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details