मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद अपन पद से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि जल्द ही विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार होगा और नए शिक्षा मंत्री के नाम पर भी मुहर लगेगी. शिक्षा मंत्री का पद खाली होने के बाद से बीजेपी के कई विधायक इस आस में हैं कि उनको भी मंत्री बनने का मौका मिले. रायपुर नगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी मंत्री बनने की चाहत जाहिर की है. पुरंदर मिश्रा ने कहा है कि उनको मौका मिलेगा तो वो इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं.
कौन होगा छत्तीसगढ़ का अगला शिक्षा मंत्री: बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से सियासी हलकों में इस बात की चर्चा आम है कि प्रदेश का अगला शिक्षा मंत्री कौन होगा. बीते दिनों कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के साथ सीएम विष्णु देव साय नजर आए थे. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या अगला शिक्षा मंत्री अजय चंद्राकर भी हो सकते हैं तब वो मुस्कुराकर निकल गए थे. अब बीजेपी के कई विधायक मीडिया के जरिए अपने नाम को आगे बढ़ा रहे हैं. कुछ दबी जुबान में मंत्री बनने की चाहत भी जता रहे हैं.
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब 53 विधायक रहे हैं. 42 विधायक अब मंत्री बन सकते हैं. सभी 42 विधायक हमारे पूरी तरह से योग्य हैं. सभी विधायक ये चाहते हैं कि वो मंत्री बनें. जहां तक जी का विषय है वो उनकी अपनी सोच है. कैबिनेट में किसको लेना है किसको नहीं लेना है ये अधिकार सीएम विष्णु देव साय जी का है. अंतिम फैसला वहीं करेंगे. पिछले कैबिनेट में भी उनकी इच्छा थी कि वो मंत्री बनें. - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री