रांची: बीजेपी विधायक दल का नेता कौन होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. सदस्यता अभियान के बाद संगठनात्मक चुनाव में जुटे पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं का मानना है कि नए टीम के साथ विधायक दल के नेता का भी चुनाव हो जाएगा. इन सबके बीच पार्टी के अंदर विधायक दल के नेता के चयन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है.
झारखंड की राजनीतिक-सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर विधायक दल के नेता के चयन को आधार बनाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि 24 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के सत्र के पहले नेता प्रतिपक्ष नामित हो जाए. बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक के अनुसार जल्द ही चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसी तरह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा है कि संगठनात्मक चुनाव समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष का चयन चुनाव हो जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष बनने के दौर में कई नेता
विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के लिए निराशाजनक रहा था. इस चुनाव में 21 विधायक चुनकर आए. इन निर्वाचित विधायकों में ही विधायक दल के नेता का चयन होना है. विधायक दल के नेता बनने के दौर में भाजपा के कई विधायक शामिल हैं. बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन, सीपी सिंह, शशिभूषण मेहता सहित भाजपा के कई विधायक इस लिस्ट में शामिल हैं.