झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर - LEADER OF OPPOSITION IN JHARKHAND

बीजेपी ने अभी तक अपने विधायक दल का नेता नहीं चुना है. माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जाएगा.

Who will be leader of opposition in Jharkhand
बीजेपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 5:30 PM IST

रांची: बीजेपी विधायक दल का नेता कौन होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. सदस्यता अभियान के बाद संगठनात्मक चुनाव में जुटे पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं का मानना है कि नए टीम के साथ विधायक दल के नेता का भी चुनाव हो जाएगा. इन सबके बीच पार्टी के अंदर विधायक दल के नेता के चयन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है.

बीजेपी नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड की राजनीतिक-सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर विधायक दल के नेता के चयन को आधार बनाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि 24 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के सत्र के पहले नेता प्रतिपक्ष नामित हो जाए. बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक के अनुसार जल्द ही चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसी तरह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा है कि संगठनात्मक चुनाव समाप्त होते ही नेता प्रतिपक्ष का चयन चुनाव हो जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष बनने के दौर में कई नेता

विधानसभा चुनाव परिणाम भाजपा के लिए निराशाजनक रहा था. इस चुनाव में 21 विधायक चुनकर आए. इन निर्वाचित विधायकों में ही विधायक दल के नेता का चयन होना है. विधायक दल के नेता बनने के दौर में भाजपा के कई विधायक शामिल हैं. बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन, सीपी सिंह, शशिभूषण मेहता सहित भाजपा के कई विधायक इस लिस्ट में शामिल हैं.

बाबूलाल मरांडी वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अगर नए भाजपा अध्यक्ष का निर्वाचन होता है तो ऐसे में बाबूलाल मरांडी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. ट्राइबल लीडर के रूप में बीजेपी के पास चंपाई सोरेन हैं, जिस पर विचार किया जा रहा है. सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर यदि बीजेपी किसी ओबीसी कैटेगरी कोटे से नेता प्रतिपक्ष बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. इन सबसे इतर पार्टी के लिए समर्पित और लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले सीपी सिंह पर भी विचार कर रही है. बहरहाल संभावना यह जताई जा रही है कि 24 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ें:

झामुमो की चाहत इनमें से किसी को बना दे नेता विपक्ष, बीजेपी ने कहा- सोच समझकर लेंगे फैसला

बीजेपी क्यों कर रही है कोर्ट का अवमानना, विधायक दल का नेता नहीं चुनने पर झामुमो ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details