छतरपुर: बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनी शादी की वजह से चर्चाओं में बने ही रहते हैं. कथावाचक जया किशोरी सहित कई लोगों के नाम उनके साथ जुड़ चुके हैं. उनके तमाम भक्तों को इंतजार है कि कब धीरेंद्र शास्त्री शादी करेंगे. कौन उनकी होने वाली दुल्हन होगी, यह भी सवाल है. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री कह चुके हैं कि वह अपने माता-पिता की पसंद से शादी करेंगे. इसी बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के माता-पिता के गुरु और दंडी आश्रम के पंडित गोविंद स्वामी जी महाराज ने उन्हें शादी न करने की सलाह दी है. स्वामी जी महराज का धीरेंद्र शास्त्री के माता-पिता से कहना है कि, ''उनकी शादी के चक्कर में मत पड़ो.''
शादी करने से बाबा बागेश्वर की शक्तियां हो जाएंगी कम
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर उनके माता पिता के गुरु और दंडी आश्रम के गोविंद स्वामी जी महाराज ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, ''धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शादी नही करनी चाहिए. अगर वह शादी करते हैं तो वह जिस तरह का सेवा भाव लोगों के प्रति रखते है आगे नही रख पाएंगे और उनकी शक्तियां कम हो जाएंगी. इसीलिए मैं चाहता हूं की उनकी शादी न हो.''
कौन है गोविंद स्वामी महाराज
आश्रम दंडी के गुरु गोविंद स्वामी महाराज, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के माता पिता के गुरु हैं और उनके परिवार के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि, ''धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां को धीरेंद्र की शादी के लिए मना कर दिया था. बल्कि मैंने यह कहा था कि अगर शादी करानी ही है तो अपने छोटे बेटे की करा दें और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इसी तरह काम करने दें.'' गुरु गोविंद ने कहा कि धीरेंद्र आज भी मुझे बहुत मानते है मेरे पैर धोकर पीते हैं. भगवान ने अगर उन्हें किसी अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया है तो उन्हें अभी उसी काम में लगा रहना चाहिए.''
Also Read: |