नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आने वाले रिजल्ट को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए बोर्ड ने अपना रुख साफ कर दिया है. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना प्रेषित की है कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 20 मई के बाद घोषित हो सकता है. अभिभावक और छात्र प्रतिदिन चल रही भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें. साथ ही 20 मई से पहले रिजल्ट को लेकर के किसी भ्रम में ना पड़ें.
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर मार्च माह तक चली थीं. इसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए समय से रिजल्ट घोषित करने के लिए सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी तेजी से कराया था. परीक्षाएं खत्म होने के 15 दिन बाद ही सीबीएसई बोर्ड की 10वीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा को लेकर अपुष्ट खबरें चलने लगीं. इनको लेकर लोग भ्रमित होने लगे. सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक करने पर उन्हें ऐसी कोई तारीख या सूचना नहीं मिल रही थी.