उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने मायके जाना चाहती थी पत्नी, पति ने रोका तो दे दी जान, श्मसान घाट पर ग्रामीणों ने पकड़ा - woman committed suicide

मिर्जापुर में रक्षाबंधन पर मायके जाने से जब पति ने रोका तो पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पति उसे लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन पत्नी की मौत हो चुकी थी.

मिर्जापुर में मायके जाने से रोकने पर महिला ने खुदकुशी की.
मिर्जापुर में मायके जाने से रोकने पर महिला ने खुदकुशी की. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 9:47 PM IST

मिर्जापुर:रक्षाबंधन पर मायके जाने से जब पति ने रोका तो पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पति उसे लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन पत्नी की मौत हो चुकी थी. इसके बाद पति पत्नी के मायकेवालों को सूचना दिए बिना शव लेकर श्मसान घाट पहुंच गया. साथ में उसकी मां भी थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी और पति और उसकी मां को पकड़ लिया.

घटना अहरौरा थाना क्षेत्र के ढकही गांव की है. सीता देवी का 5 वर्ष पहले अहरौरा थाना क्षेत्र के ढकही गांव निवासी अजीत पटेल से विवाह हुआ था. रक्षाबंधन पर सीता देवी अपने मायके जाकर भाई को राखी बांधना चाह रही थी. अजीत ने जाने से रोक दिया. बताते हैं कि पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज सीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत गंभीर हुई तो पति अजीत उसे अस्पताल ले गया. जहां पत्नी की मौत हो गई.

इसके बाद पति ने मायकेवालों को फोन नहीं किया और अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर श्मशान घाट नारायनपुर पहुंच गया. शक होने पर ग्रामीणों ने टोका तो भागने लगे. इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस को सूचना दी गई. अजीत और उसकी मां को को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

अजीत पटेल ने बताया कि रक्षाबंधन पर पत्नी मायके जाना चाह रही थी. उसने कहा कि राखी भिजवा दे रहे हैं. इसी से नाराज होकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिवार में दो बेटे, एक 4 वर्ष और एक सिर्फ 25 दिन का है. अहरौरा थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बदले सुर, बोले- योगी जैसा कोई नहीं, सभी मुख्यमंत्रियों में श्रेष्ठ; VIDEO - Keshav Prasad praised Yogi

ABOUT THE AUTHOR

...view details