उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जब विपक्ष में थे तो भेंट में मिलता था गदा - तलवार, अब सरकार में हैं तो मिल रहा फूल और शाल: जयंत चौधरी - Union Minister Jayant Chaudhary

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 11:09 PM IST

मोदी सरकार 3.0 में शामिल होने के बाद गुरूवार को पहली बार मेरठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी. जहां वे केंद्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी जोनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने युवाओं को रोजगार के टिप्स भी दिए.

युवाओं को जयंत ने दिए स्किल के टिप्स
युवाओं को जयंत ने दिए स्किल के टिप्स (PHOTO credits ETV BHARAT)

मेरठ दौरे पर जयंत चौधरी (video credits ETV BHARAT)

मेरठ: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी पहुंचे. जहां उन्होंने विश्वविद्यालय में कौशल विकास मंत्रालय की ओर से लगाए गए स्टॉल का शुभारंभ किया. उसके बाद आयोजित जोनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जयंत चौधरी का गुरूवार को पहला मेरठ दौरा था. परतापुर टोल से लेकर मेरठ तक उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष सभागार में आयोजित जोनल कॉन्फ्रेंस में पहुंचे जयंत चौधरी ने इस मौके पर कहा कि, जब हम विपक्ष में थे तो हमें गदा, तलवार की भेंट मिलती थी. अब पक्ष में हैं तो फूल माला और शॉल की भेंट मिलती है. उन्होंने कहा कि, अब सरकार में हैं तो देश के विकास पर काम करना है.

जयंत चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार लगातार स्किल डवलपमेंट पर काम कर रही है. सीसीएसयू का बहुत मजबूत इतिहास रहा है. आज जो चेहरे यहां मंच पर बैठे हैं वो कहीं न कहीं इसी विवि से जुड़े हुए रहे हैं. इस विवि का बहुत गौरवशाली इतिहास है.

जयंत ने कहा कि युवाओ को स्किल इंडिया डिजिटल हब पोर्टल की जानकारी दी जाएगी. लोगों को स्वयं भी जागरुक होना पड़ेगा. सरकारी योजना तब अच्छी चलती है जब लोग स्वयं भी जागरुक रहें. सरकार में काम करने का मौका मिल रहा है. टेक्नोलॉजी से बचना नहीं चाहिए, टेक्नोलॉजी से पारदर्शिता आती है. मैं उन सभी शिक्षकों को उनकी वो शपथ याद दिलाता हूं, जो उन्होंने ली थी. हमारी प्राथमिकता बच्चे देश का भविष्य है.

उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस में युवाओं को करियर और एजुकेशन से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. साथ ही करियर स्किल के बारे में भी बताया जाएगा. सीसीएसयू के सुभाष चंद्र बोस सभागार में यह आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में इस दौरान भाजपा के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर,बागपत सांसद राजकुमार सागवान, विधायक गुलाम मोहम्मद,एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बने मंत्री, RLD कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जताई खुशी - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details