बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली की चिंगारी से लगी भीषण आग, 25 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख - Fire in wheat crop in Rohtas - FIRE IN WHEAT CROP IN ROHTAS

Fire In Rohtas: रोहतास में भीषण गर्मी के कारण खेत में आग लग गई. आग गेहूं की फसल में लगी थी. खेतों में लगी आग से लगभग 25 बीघा से अधिक की फसल जलकर राख हो गई है. किसानों का खेत में रखा पुआल भी जल गये. जिसके बाद से किसानों के बीच डर का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में आग
रोहतास में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 3:40 PM IST

रोहतास में आग

रोहतास:बिहार के रोहतास में गर्मी के तपिश बढ़ते ही ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला अकोढीगोला थाना क्षेत्र के भीम करूप तथा बिशैनी कला गांव की है. जहां गेहूं के फसल में भीषण आगलग गई.

25 बीघा खेत में लगी आग:मिली जानकारी के अनुसार, अकोढीगोला थाना क्षेत्र के भीम करूप तथा बिशैनी कला गांव में 25 बीघा खेत में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. साथ ही कई किसानों का खेत में रखा पुआल भी जल गये हैं. खेतों में अगलगी की सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने में लग गई. वहीं किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.

"हर साल का यही हाल है लापरवाही की हद होती है, विभाग वालों की लापरवाही का खामियाजा हम किसान क्यों भुगते. इस बार भी हमारा लाखों का नुकसान हुआ. गेंहू और पुआल आग में जलकर राख हो गया. 10 बीघा में लगा फसल जल कर स्वाहा हो गया. इस बार अगर मुआवजा नहीं मिला तो बिजली विभाग पर केसे करेंगे."-विनोद कुमार सिंह, पीड़ित किसान

बिजली कर्मियों की लापरवाही से लगी आग:ग्रामीणों का कहना है कि उसके खेत से गुजर कर बिजली की तार जाती है और बिजली कर्मियों के लापरवाही से बार-बार बिजली के खंभे से चिंगारी निकलते रहती है. आरोप है कि इस चिंगारी से आग फैली तथा किसानों का लहलहाता हुआ गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. ऐसे में अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है. किसानों ने बताया कि काटने के लिए तैयार गेंहू की फसल पूरी तरह से सूखी थी ऐसे में आग ने उन्हें तबाह बर्बाद कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details