राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में विधायक अनिता भदेल और मेयर ब्रजलता हाड़ा के बीच खींचतान आई सामने! - MLA Anita Bhadel Vs Brajlata Hada - MLA ANITA BHADEL VS BRAJLATA HADA

अजमेर नगर निगम की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में विधायक अनिता भदेल के नहीं आने को लेकर उनके समर्थक पार्षदों ने विरोध जताया है. उनका आरोप है कि विधायक की उपेक्षा की जा रही है. इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.

MLA Anita Bhadel Vs Brajlata Hada
विधायक अनिता भदेल और मेयर ब्रजलता हाड़ा (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 4:07 PM IST

अजमेर: अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 5 बार की विधायक अनिता भदेल को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिली. वहीं प्रशासन भी भदेल को नहीं गांठ रहा है. दरअसल हुआ यूं कि नगर निगम की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में विधायक अनिता भदेल के अनुपस्थित होने से उनके समर्थक पार्षदों ने प्रशासन के सामने विरोध जताया. कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि भदेल को फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

पार्षदों का आरोप है कि मेयर के दबाव में प्रशासन लगातार भदेल की उपेक्षा कर रहा है. समर्थक पार्षदों का आरोप है कि कार्यक्रम के लिए अनिता भदेल को आमंत्रित नहीं किया गया. 5 बार की विधायक अनिता भदेल की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी. कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि भदेल को नगर निगम की ओर से फोन करके सूचित किया गया था. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा का कहना है कि उपायुक्त ने चार बार अनिता भदेल को कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए फोन किया था.

पढ़ें:नाराज विधायक अनीता भदेल ने बीच में छोड़ी पार्टी की बैठक, दीया कुमारी ने जताई अनभिज्ञता, ये है मामला

भदेल को मिल रही है हाड़ा दंपती से चुनौती: राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भदेल अपनी ही सरकार में हाशिये पर हैं. अब उन्हें अपने क्षेत्र में पकड़ बनाये रखने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल अनिता भदेल और डॉ प्रियशील हाड़ा के बीच खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है. डॉ हाड़ा शहर भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले डॉ प्रियशील हाड़ा निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़के भदेल को चुनौती दे चुके हैं.

पढ़ें:विधायक अनिता भदेल ने मेडिकल उपकरणों की खरीद पर उठाए सवाल, देवनानी ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गिनाई खामियां

यह और बात है कि डॉ हाड़ा चुनाव जीत नहीं पाए, तो भदेल को चुनाव हरवा भी नहीं पाए. इसके बाद लंबे वक्त तक डॉ हाड़ा हाशिये पर रहे. शहर अध्यक्ष बनने के बाद डॉ हाड़ा अपनी पत्नी ब्रजलता हाड़ा को पार्षद का चुनाव जितवाने के बाद नगर निगम का मेयर बनवाने में कामयाब हो गए. लिहाजा ब्रजलता हाड़ा अब अजमेर दक्षिण क्षेत्र में पकड़ बनाने में लगी हैं. जाहिर है हाड़ा दम्पती का लक्ष्य अब दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट हासिल करना है. यानी भदेल के लिए हाड़ा दंपती चुनौती बनते जा रहे हैं.

पढ़ें:Ajmer BJP MLA accuses Congress of ignoring: बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर नजरअंदाज करने का लगाया आरोप... कहा जनप्रतिनिधियों का हो रहा अपमान

गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से जन्माष्टमी के पर्व पर रीजनल चौराहे के समीप नई चौपाटी पर आकर्षक झांकियां लगाई गई. कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में विधायक अनीता भदेल का नहीं होना उनके पार्षद समर्थकों को नागवार लगा. लिहाजा पार्षदों ने कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर भारती दीक्षित के सामने विरोध जताया. पार्षदों का आरोप है कि 5 बार से विधायक और राज्यमंत्री रह चुकीं अनिता भदेल की उपेक्षा की गई है. उन्हें कार्यक्रम में नही बुलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details