नई दिल्ली/गाजियाबाद:तापमान बढ़ने के साथ गाजियाबाद में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा देखा गया है. आग लगने की कई घटनाएं ऐसी भी थी जिसमें छोटी सी लापरवाही के चलते घर में आग फैल गई. 6 महीने के दौरान गाजियाबाद में तकरीबन 25 ऐसी घटनाएं सामने आई है. जहां गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग फैल गई. हालांकि, कई घटनाएं ऐसी भी हुई जिसमें लोगों को जान गंवानी पड़ी.
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, साल 2024 में 25 जून 2024 तक रसोई गैस से लीकेज होने पर आग लगने की तकरीबन 25 मामले सामने आए हैं. रसोई गैस में लीकेज होने पर आग लग जाती है और कई बार यह आग भयानक रूप ले लेती है. इससे आग घर में फैल जाती है. कमर्शियल गैस सिलेंडर में भी लीकेज के चलते कई दुकानों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.
दो हफ्तों में चार अगलगी की घटनाःराहुल पाल के मुताबिक बीते दो हफ्तों में रसोई गैस में रिसाव होने के चलते चार आग की घटनाएं सामने आई है. हाल ही में वसुंधरा सेक्टर 15 में गैस सिलेंडर में रिसाव होने से फ्लैट में आग लग गई थी. थाना टीला मोड़ इलाके में घर में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग लग गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी. कई दुकानों में भी गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.