बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Utility News: आपको किस रेट में मिल रहा गैस सिलेंडर, कैसे करें पता, एक क्लिक में सब कुछ जानिए - LPG Cylinder Price - LPG CYLINDER PRICE

बिहार में लगभग सभी घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन सही कीमत के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण धांधली का शिकार होना पड़ता है. इससे बचने के लिए आपको सिलेंडर की उचित कीमत पता होना जरूरी है. जानें गैस की कीमत कहां से पता करें?

गैस सिलेंडर की कीमत
गैस सिलेंडर की कीमत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 6:25 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 7:25 AM IST

पटनाःबिहार के लगभग सभी घरों के रसोई में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है. सभी लोग चाहते हैं कि उन्हें उचित कीमत पर गैस मिले लेकिन सही कीमत पता नहीं होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कैसे जानें की अपने शहर में गैस का क्या रेट चल रहा है. इसलिए यह खबर आपके लिए जरूरी है. यहां आपको अपने शहर के गैस सिलेंडर की कीमत के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी.

पाइपलाईन का विस्तार नहींः इंधन जितना कम कार्बन उत्सर्जन करे पर्यावरण के लिए उतना ही फायदेमंद है. सरकार खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस को प्रमोट करती है. बिहार में बड़ी संख्या में लोग खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस यूज करतें हैं. अधिकांश लोग सिलेंडर वाला एलपीजी गैस यूज करते हैं. इसका कारण है कि बिहार के सभी क्षेत्रों में गैस पाइपलाईन का विस्तार नहीं हुआ है.

वेबसाइट पर लें जानकारीः बहुत लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि रोजमर्रा के जीवन में हम जिस एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते हैं, उसकी कीमत प्रतिदिन घटते-बढ़ते रहती है. इसका कारण है कि एलपीजी गैस पेट्रोलियम पदार्थ है. भारत सरकार के नए नियमों के मुताबिक प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थ के भाव बदलते रहते हैं. प्रतिदिन गेस सिलेंडर का क्या भाव है, यह जानने के लिए विभिन्न पेट्रोलियम कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

  • यहां से जानें रेटः

https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview

https://www.goodreturns.in/lpg-price-in-bihar-s5.html

सिलेंडर की कीमतः बुधवार को पटना में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 882.50 रु रहा जबकि किशनगंज में सर्वाधिक 905 रू रहा. इस तरह से अलग अलग जिले में अलग अलग रेट रहता है. इसलिए इसको जानना बहुत जरूरी है.

"फरवरी महीने की तुलना में मार्च महीने में गैस सिलेंडर के भाव में 200 रुपए की कमी हुई है. पहले 1105 रुपए में 14.2 किलो का घरेलू गैस मिलता था लेकिन इसबार उन्होंने 898 रुपए सिलेंडर खरीदा है."-महेश प्रसाद, पटना निवासी

नहीं मिल रहा सिलेंडर पर सब्सिडीः भारत सरकार ने जून 2020 से ही घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है. घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलता है. भारत सरकार की तरफ से उज्ज्वला के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 300 रू का सब्सिडी मिल रहा है. सब्सिडी का पैसा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे आता है.

यह भी पढ़ेंःबिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में हुआ इजाफा, जानें क्या है आपके शहर का रेट? - Bihar Petrol Diesel Price

Last Updated : Mar 28, 2024, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details