शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक धार्मिक आयोजन हो रहा है. जिसे भुंडा महायज्ञ कहते हैं साथ ही शिमला जिले के रोहड़ू में हो रहे इस कार्यक्रम को 'रोहड़ू का कुंभ' भी कहा जा रहा है. दरअसल चार दशक बाद हो रहे इस महा आयोजन की सबसे बड़ी रस्म शनिवार 4 जनवरी को निभाई जाएगी, जिसमें एक शख्स रस्सी के सहारे कई मीटर गहरी खाई को लांघेंगा. आयोजन में 1 लाख से 5 लाख के बीच श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है. इलाके के 1500 के करीब परिवार इन लाखों श्रद्धालुओं की मेजबानी करेंगे. रोहड़ू के इस कुंभ को भुंडा के नाम से जाना जाता है. ईटीवी भारत इस लेख में प्राचीन भुंडा महायज्ञ के बारे में छोटी सी छोटी जानकारी आपको दे रहा है.
क्या है भुंडा महायज्ञ
भुंडा महायज्ञ में आस्था का सैलाब उमड़ता है. शिमला में रोहड़ू की स्पैल वैली में इस भुंडा महायज्ञ की पिछले तीन सालों से इसकी तैयारी चल रही थी. 2 जनवरी से भुंडा महायज्ञ की शुरुआत हो चुकी है. भुंडा यज्ञ से हिमाचल के लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है. ये यज्ञ हिमाचल वासियों की धार्मिक आस्था का प्रतिनिधित्व करता है. इस बार एप्पल वैली के नाम से मशहूर स्पैल वैली में देवता महाराज बकरालू के निवास स्थान दलगांव में ये भुंडा महायज्ञ हो रहा है. इससे पहले साल 1985 में देवता बकरालू महाराज के मंदिर में इसका आयोजन हुआ था. अब रोहड़ू और रामपुर क्षेत्र के करीब पांच लाख लोग लगभग चार दशकों के बाद इस महायज्ञ के साक्षी बनेंगे.
हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और भुंडा पर शोध कर चुके डॉ. भवानी कहते हैं कि,'परशुराम ने शांद, भुंडा, बधपुर, भढ़ोदी चार यज्ञ शुरू करवाए थे. भुंडा भी इन्हीं में से एक है. पश्चिमी हिमालय में भंडासुर राक्षस का आतंक बढ़ गया था. इसके बध के लिए शक्ति यज्ञ रचाया गया था. इसे ही भुंडा यज्ञ कहा जाता है. इसकी उत्पति ब्रह्मांड पुराण से मानी जाती है. वर्तमान में ये यज्ञ एकता और भाईचारे का प्रतीक है. इसका संबंध खुशहाली और समृद्धि से है.'
हिमाचल में भुंडा अलग-अलग स्थानों पर मनाया जाता है. निरमंड, रामपुर, शिमला, सिरमौर के क्षेत्रों सहित हिमाचल के कई स्थानों पर अलग अलग समय में देव प्रांगण में भुंडा का आयोजन होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार हर 12 साल बाद भुंडा अलग अलग क्षेत्रों में लोग भुंडा का आयोजन करते हैं, लेकिन अब समय की व्यस्तता और खर्च अधिक होने के कारण इसका आयोजन 12 साल बाद नहीं हो पाता है. अब इसके आयोजन के लिए तीन-तीन दशक भी बीत जाते हैं. 2005 में देवता साहिब बौंद्रा महाराज के प्रांगण में भुंडा महायज्ञ हुआ था. बछूंछ में भी इसका आयोजन हुआ था.
परशुराम से जुड़ा है इतिहास
दलगांव के स्थानीय निवासी रिटायर्ड कर्नल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी कुलदीप सिंह बाशंष्टु ने बताया कि, 'परशुराम ने इस क्षेत्र में भ्रमण किया और कई तरह की जातियों और लोगों को बसाया है, लेकिन यहां कुछ राक्षस प्रवृतियां भी थीं. इसके कारण लोग तरक्की नहीं कर पा रहे थे. अत: इन राक्षसी शक्तियों के खात्में के लिए भगवान परशुराम ने भुंडा यज्ञ शुरू किया था. यजुर्वेद में इसका वर्णन नरमेज्ञ यज्ञ के रूप में मिलता है. भुंडा यज्ञ का आयोजन हर 12 साल में होता हैं. इस यज्ञ में कई देवी, देवताओं की पूजा होती है. इस यज्ञ के आयोजन से नाकारात्मक शक्तियों का विनाश, लोगों का उत्थान होता है. इससे क्षेत्र में खुशहाली आती है.'
एक महीने से बांटे जा रहे थे निमंत्रण
शिमला में रोहड़ू की स्पैल वैली में देवता बकरालू जी महाराज के निवास स्थान दलगांव में हो रहे भुंडा महायज्ञ में नौ गांवों दलगांव, ब्रेटली, खशकंडी, कुटाड़ा, बुठाड़ा, गांवना, खोडसू, करालश और भमनोली के ग्रामीण भाग ले रहे हैं. ग्रामीणों ने दूर-दूर के रिश्तेदारों को बीते एक महीने से निमंत्रण बांटने शुरू कर दिए थे. सभी मेहमान दलगांव में अपने रिश्तेदारों के पास पहुंच चुके हैं. इस महायज्ञ में तीन स्थानीय देवता और तीन परशुराम शामिल हुए हैं.
ये रहेगा भुंडा का कार्यक्रम
ओएसडी कर्नल (रि.) कुलदीप सिंह बाशंष्टु ने बताया कि, 'तीन स्थानीय देवताओं में बौंद्रा, महेश्वर, मोहरिश देवता शामिल हुए. वहीं, तीन परशुराम में परशुराम गुम्मा, परशुराम अंदरेयोठी व परशुराम खशकंडी शामिल हैं. इन तीनों को भगवान परशुराम का अवतार माना जाता है भुंडा में 2 जनवरी को संघेड़ा की रस्म निभाई गई. संघेड़ा में सभी देवता और लोग इकट्ठा होते हैं. वहीं, आज शिखा पूजन की रस्म निभाई गई. इस दौरान देवियों की पूजा की गई और पूरे गांव की परिक्रमा की गई, ताकि गांव बुरी शक्तियों से सुरक्षित रहे. 4 जनवरी को बेड़ा का आयोजन होगा और पांच जनवरी को देवताओं की विदाई का कार्यक्रम उछड़ पाछड़ रहेगा'
4 जनवरी को होगी बेड़ा की रस्म
भुंडा महायज्ञ में 4 जनवरी को बेड़ा की रस्म होगी. इसमें बेड़ा पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी के बीच बंधी रस्सी से खाई (घाटी) को पार करता है. सूरत राम (65 साल) नौवीं बार बेड़ा बनकर रस्सी के सहारे मौत की घाटी को पार करेंगे. 1985 में बकरालू महाराज के मंदिर में इससे पहले भुंडा यज्ञ हुआ था उस दौरान भी सूरत राम 21 साल के थे और उन्होंने ही उस दौरान भी बेड़े की भूमिका निभाई थी. हिमाचल में अलग अलग स्थानों पर होने वाले भुंडा महायज्ञों में सूरत राम अब तक आठ बार बेड़ा की भूमिका निभा चुके हैं.
कठोर नियमों का करना होता है पालन
बेड़ा सूरत राम ने कहा कि, 'वो देवता के मंदिर में पूरे नियम के साथ ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे थे. आस्था की खाई को पार करने के लिए विशेष घास से खुद रस्सा तैयार किया है. इसे तैयार करने में अपने चार सहयोगियों के साथ करीब ढाई महीने का समय लगा. भुंडा महायज्ञ के लिए बेड़ा को तीन महीने देवता के मंदिर में ही रहना पड़ता है. बेड़ा के लिए एक समय का भोजन मंदिर में ही बनता है. अनुष्ठान के समापन होने तक न तो बाल और न ही नाखून काटे जाते हैं. सुबह चार बजे भोजन करने के बाद फिर अगले दिन सुबह चार बजे भोजन किया जाता है. यानी 24 घंटे में केवल एक बार भोजन किया जाता है. इस दौरान अधिकतम मौन व्रत का पालन किया जाता है.इसके अलावा अन्य प्रतिबंध भी रहते हैं.'
खास प्रकार की घास से बनती है रस्सी