पटनाःभारतीय रेल अब अपडेट हो रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नए-नए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी बीच भारतीय पूर्व मध्य रेलवे ने एक ऐसा सिस्टम लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से ट्रेन की सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. आपकी ट्रेन कहां है, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी.
500 स्टेशन जोड़ा जाएगाः पूर्व मध्य रेवले के महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह ने इसका उद्घाटन किया. शुक्रवार को हाजीपुर स्थित रेलवे मुख्यालय में एपीआईएस सिस्टम की लांचिंग की गयी है. छत्रपाल सिंह ने बताया कि इसके माध्यम से ट्रेन की जानकारी यात्रियों को मिल पाएगी. इसके माध्यम से तत्काल 500 स्टेशन को जोड़ा जाएगा.
''ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) की लांचिंग की गयी. इससे यात्रियों को चार घंटे पूर्व से ही ट्रेन परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी एकीकृत रूप से प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट कनेक्टिविटी युक्त स्क्रीन के माध्यम से उपलब्ध होगी.''- छत्रपाल सिंह, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलेवे