नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग में युवा मतदाताओं की दिलचस्पी साफ देखी जा रही है. 18-19 आयु वर्ग के फर्स्ट टाइम वोटर के अलावा 25 से 35 साल के युवा वोटर्स में भी वोटिंग को लेकर अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली संसदीय सीट पर मतदान के लिए पहुंचे अलग-अलग ग्रुप के युवा मतदाताओं से बातचीत की गई. इन युवा वोटर्स ने अपनी नई सरकार के चुनने के विजन को पेश किया. आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं दिल्ली के यूथ वोटर्स...
दिव्यांश फर्स्ट टाइम वोटर हैं जिन्होंने अपने मत का प्रयोग करने के बाद कहा कि उनको बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने शिक्षा और अपने क्षेत्र के विकास को देखते हुए वोट किया है. देश में शिक्षा और विकास तेजी के साथ हो. मोदी सरकार ने देश हित में अच्छे काम किए हैं. इस बार भी देश में मजबूत सरकार होनी चाहिए.
यमुना विहार के मतदान केंद्र से वोट करके बाहर निकले एक युवा मतदाता ने कहा कि देश को आगे ले जाने वाली और विकास करने वाली सरकार आनी चाहिए. भले ही मिलीजुली सरकार आए, लेकिन काम करने वाली सरकार हो. धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार होनी चाहिए. एक अन्य युवा मतदाता ने कहा कि देश को चलाने वाली सरकार ईमानदार और पढ़ी लिखी होनी चाहिए. देश को विकास की राह पर ले जाने वाली मजबूत सरकार आनी चाहिए.