जयपुर.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले हाड़ौती आंचल में तेज गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है. सोमवार को कोटा में प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, वहीं धौलपुर में 41.3 डिग्री दिन का पारा दर्ज किया गया, जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. राज्य के अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास यानी 37 डिग्री से 42 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया. जोधपुर, बीकानेर, और जयपुर सम्भांग में अधिकतम तापमान सामान्य से बहुत नीचे दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा और कुछ इलाकों में बरसात दर्ज की गई.
बीकानेर संभाग में बरसे मेघ : पश्चिमी राजस्थान में मई की शुरुआत से पहले गर्मी से राहत महसूस की गई है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक यहां बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के संगरिया समेत कुछ जगहों पर बरसात हुई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बरसात दर्ज की गई.सर्वाधिक बारिश लूणकरणसर, बीकानेर में 4 मिलीमीटर दर्ज हुई है. शेष अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आज दिनभर इस इलाके में हवा में नमी के कारण तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में उतरी हवाओं के असर से प्रदेश के सभी संभागों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. सप्ताह की आखिर तक प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम सामान्य के आसपास बना रहेगा.