बेतियाःलोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग जारी है. पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर भी वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. वहीं इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने लोगों से मतदान में हिस्सा लेकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने की अपील भी की.
'पार्टी के आदेश पर लड़ रहा हूं चुनाव': पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय जायसवाल ने कहा कि "हमारे यहां कार्यकर्ता होता है और जिस कार्यकर्ता को जो भी दायित्व पार्टी देती है, कार्यकर्ता उसे पूरा करता है. मुझे बीजेपी ने चुनाव लड़ने का आदेश दिया है इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं."
'देश के भविष्य के लिए करें मतदानः'संजय जायसवाल ने कहा कि "वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. सभी लोग अपने मतदान के प्रति और बच्चों के भविष्य को लेकर सचेत है. लोगों का एक-एक वोट ही देश का भविष्य तय करेगा". उन्होंने लोगों से देश के भविष्य के लिए मतदान की अपील की.