बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'देश के विकास और बच्चों के भविष्य के लिए करें मतदान', संजय जायसवाल ने बेतिया में डाला वोट - VOTING IN WEST CHAMPARAN - VOTING IN WEST CHAMPARAN

SANJAY JAISWAL: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट संजय जायसवाल ने बेतिया में अपना वोट डाला और लोगों से मतदान की अपील की. संजय जायसवाल ने कहा कि देश के विकास और अपने बच्चों के भविष्य के लिए घरों से निकलें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, पढ़िये पूरी खबर,

संजय जायसवाल ने डाला वोट
संजय जायसवाल ने डाला वोट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 9:35 AM IST

संजय जायसवाल ने डाला वोट (ETV BHARAT)

बेतियाःलोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग जारी है. पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर भी वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. वहीं इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने लोगों से मतदान में हिस्सा लेकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने की अपील भी की.

'पार्टी के आदेश पर लड़ रहा हूं चुनाव': पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय जायसवाल ने कहा कि "हमारे यहां कार्यकर्ता होता है और जिस कार्यकर्ता को जो भी दायित्व पार्टी देती है, कार्यकर्ता उसे पूरा करता है. मुझे बीजेपी ने चुनाव लड़ने का आदेश दिया है इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं."

'देश के भविष्य के लिए करें मतदानः'संजय जायसवाल ने कहा कि "वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. सभी लोग अपने मतदान के प्रति और बच्चों के भविष्य को लेकर सचेत है. लोगों का एक-एक वोट ही देश का भविष्य तय करेगा". उन्होंने लोगों से देश के भविष्य के लिए मतदान की अपील की.

जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं जायसवालःबता दें कि संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से 2009, 2014 और 2019 में जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और लगातार चौथी बार चुनावी रण में हैं. वहीं संजय जायसवाल को इस बार कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी चुनौती दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःBJP सांसद संजय जायसवाल को ग्रामीणों ने सड़क पर घेरा, जानिए किस बात पर भड़के थे लोग? - Lok Sabha Election 2024

बेतिया के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details