मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस खेल का आगाज जबलपुर से, वहीं का खिलाड़ी बना वर्ल्ड चैंपियन, स्नूकर की कहानी बड़ी रोचक - Kamal Chawla World Champion

स्नूकर सिक्स बॉल चैंपियनशिप में पश्चिम मध्य रेलवे के खिलाड़ी कमल चावला ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर कमाल कर दिखाया. खास बात ये है कि स्नूकर खेल की शुरुआत पूरी दुनिया में जबलपुर से ही हुई थी. जबलपुर के नर्मदा क्लब में अभी भी वह टेबल रखी हुई है, जहां पहली बार अंग्रेज अफसर नेविल चैंबरलिन ने स्नूकर खेल था.

Kamal Chawla World Champion
पश्चिम मध्य रेलवे के खिलाड़ी कमल चावला ने स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 6:58 PM IST

जबलपुर।इंटरनेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ने मंगोलिया में स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें जबलपुर के पश्चिम मध्य रेलवे के खिलाड़ी कमल चावला ने विजय पताका फहराया. वह वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर यह चैंपियनशिप जीती है. दरअसल, स्नूकर की जिस प्रतियोगिता में कमल चावला वर्ल्ड चैंपियन बने हैं, उस खेल की शुरुआत भी डेढ़ सौ साल पहले पूरी दुनिया में जबलपुर से ही हुई थी.

जबलपुर में अंग्रेजों का बनाया नर्मदा क्लब

जबलपुर में अंग्रेजों का बनाया हुआ नर्मदा क्लब है. यह क्लब अंग्रेजों ने शुरू किया था. जबलपुर में जो अंग्रेज अफसर रहा करते थे, उन्होंने इस क्लब की शुरुआत की. यहीं पर इंग्लैंड से बिलियर्ड्स की एक टेबल लाई गई थी. स्नूकर रूल नर्मदा क्लब की मैनेजर मुरूगेश पिल्लई बताते हैं "इस टेबल पर उस जमाने की अंग्रेज अफसर नेविल चैंबर्लेन बिलियर्ड्स खेला करते थे. उनके साथ में कुछ दूसरे अफसर भी थे. बिलियर्ड्स में अलग-अलग रंग की बाल होती है. लेकिन नेवल चैंबर्लिन ने टेबल पर लाल रंग की 15 बॉल्स रखी और 6 बॉल्स दूसरे कलर्स की. नेवल चैंबरलिन ने इसमें नियम बताया कि हर रंगीन बाल के बाद एक लाल गेंद डालनी होगी और काले रंग की गेंद सबसे लास्ट में होल में डाली जाएगी."

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद प्रसन्नमुद्रा में कमल चावला (ETV BHARAT)

जबलपुर से शुरू हुआ स्नूकर का खेल

इस तरह से बिलियर्ड से हटकर एक नया खेल उन्होंने अपने साथियों के साथ खेला. बिलियर्ड्स से हटकर इसे स्नूकर रूल कहा गया और धीरे-धीरे दूसरे खिलाड़ियों को भी यह खेल पसंद आया. इस तरह से जब चैंबर्लिन जबलपुर से ऊंटी गए वहां भी उन्होंने अपने इस पुराने खेल को जारी रखा. इसके बाद जहां-जहां चैंबर्लिन ने खेल खेला, वहां वे स्नूकर के बारे में बताते गए. इस तरह जबलपुर से शुरू हुआ स्नूकर का यह सफर पूरी दुनिया में फैल गया और आज ज्यादातर देशों में स्नूकर के खिलाड़ी इस खेल को खेलते हैं.

पश्चिम मध्य रेलवे के खिलाड़ी कमल चावला ट्रॉफी के साथ (ETV BHARAT)
कमल चावला वर्ल्ड चैंपियन (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

इटारसी के विवेक को तीसरे प्यार ने बनाया विश्व विजेता, सरकार ने कहा अर्जुन तो की मेडल की बारिश

बुमराह का बूम बूम पांड्या का हिट, ICC वूमेन T20 वर्ल्ड कप में तूफान है गांव की ये क्रिकेट स्टार

जबलपुर के नर्मदा क्लब में सुरक्षित रखी ऐतिहासिक टेबल

मुरूगेश पिल्लई बताते हैं "स्नूकर की इस टेबल को नर्मदा क्लब ने बहुत सहेज कर रखा है. आज भी नर्मदा क्लब के नौजवान इस टेबल पर स्नूकर खेलते हैं. टेबल की समय-समय पर मरम्मत की जाती है. इसके कपड़े बदले जाते हैं, लेकिन डेढ़ सौ साल पुराना यह टेबल आज भी अपनी पुरानी जैसी हालत में है. जब नेवल चैंबर्लिन ने इस पर स्नूकर की शुरुआत की थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details