नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के जनता मजदूर कॉलोनी में हुई एनकाउंटर के बाद पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बदमाश की पहचान सलमान उर्फ जेडी के तौर पर
हुई है.
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि वेलकम थाना पुलिस को सूचना मिली कि सलमान अपने जानता मजदूर कॉलोनी स्थित घर पर आने वाला है. सूचना मिलते ही क्रैक टीम का गठन किया गया. क्रैक टीम ने सलमान के घर के आसपास ट्रैप लगाया. तड़के तकरीबन 3:30 बजे जैसे ही वो अपने घर के पास ईदगाह रोड पर पहुंचा, क्रैक टीम ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन, वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा.