नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो दिन पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, जलाशय और बूस्टर पेपिंग, स्टेशन की सफाई के कारण जलापूर्ति बंद रहेगी. जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को पानी स्टोर करने की सलाह दी है.
इन इलाकों में नहीं होंगी पानी की सप्लाई: दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को मुखर्जी नगर, बुराड़ी, संतनगर, नत्थूपुरा, कमल विहार, मुकंदपुर, जगतपुरी, हरित विहार और इसके आस-पास के क्षेत्र जैसे, सुभाष नगर, बेरिवाला बाग में पानी की आपूर्ति बाधित रह सकती है.
वहीं, गुरुवार को मोहन नगर यूजीआर से जुड़े हुए क्षेत्र विपिन गार्डन, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, नवाद हाउसिंग कॉम्पलेक्स, शीशा गर्डन एक्सटेंशन रोड, जैन रोड, सी-ब्लॉक रामा पार्क, लक्ष्मी विहार, बी-ब्लॉक पीपल रेड, दीवान एस्टेट, सेवा पार्क एक्सटेशन, सैनिक विहार, सेनिक एक्लेव, रक्षा एक्लेव और इसके आस-पास के इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी.
जल बोर्ड की निवासियों से खास अपील: जल बोर्ड ने कहा कि मेंटेनेंस वर्क के कारण ऊपर दिए कॉलोनियों में 22 और 23 जनवरी को पानी सप्लाई नहीं होगी. डीजीबी ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे इस अवधि में जल संचय करें और जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें. इस कार्य के पूरा होने के बाद जल आपूर्ति में जल्दी ही सुधार होगा.
टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर: दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि लोग पानी बचाकर रखें. अगर किसी को पानी की जरूरत पड़ी तो टैंकर से सप्लाई की जाएगी. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों के लोग दिल्ली जल बोर्ड की 1916 पर कॉल कर पानी मंगा सकते हैं.
बीते साल मई-जून में दिल्ली ने झेला था जल संकट: बता दें, बीते साल मई-जून में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई होती है, वहां हालात समान्य होने तक सिर्फ एक टाइम ही पानी सप्लाई होगी.
ये भी पढ़ें: