रायपुर: नए साल के पहले दिन को लोग अलग अलग तरीके से इंजॉय करते हैं. कोई घूमने फिरने के लिए बाहर पर्यटन स्थल जाते हैं, तो कोई मंदिर जाकर नए साल में भगवान के दर्शन करते हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने परिवार और दोस्त यार के साथ किसी गार्डन या पार्क में जाकर पिकनिक पार्टी मनाकर नए साल को एंजॉय करते हैं. राजधानी रायपुर के एनर्जी पार्क में भी नए साल के पहले दिन लोगों की भीड़ जुटी.
एनर्जी पार्क में नव वर्ष के पहले दिन सुबह से लेकर शाम तक करीब 18 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है. राजधानी रायपुर के VIP रोड पर स्थित एनर्जी पार्क में ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि साल की शुरुआत पिकनिक पार्टी या पर्यटन स्थल में जाकर करते हैं, ताकि हमारा नया साल इसी तरह से गुजरे, क्योंकि साल भर काम की वजह से लोगों को छुट्टियां नहीं मिल पाती है.
मैंने खूब एंजॉय किया. कोई क्रिकेट खेल रहा है, कोई दूसरा गेम एंजॉय कर रहा है. सभी अपनी फैमिली के साथ हैं-रागिनी जैन, स्थानीय निवासी
माहौल अच्छा है. नए साल की शुरुआत परिवार के साथ खुशियां मनाकर कर रहे हैं. हम हर साल नई जगह जाते हैं-गुलशन, स्थानीय निवासी
दरअसल साल का पहला दिन ही एक वो समय होता है, जब 31st या न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए दोस्त यार और परिवार के साथ पिकनिक पार्टी मनाकर 31st और न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं. 31st और न्यू ईयर को लेकर सभी वर्ग के लोगों में उत्साह भी देखते ही बनता है. चाहे वह बच्चे हों, महिला पुरुष या बुजुर्ग सभी खुशी खुशी न्यू ईयर के पहले दिन को सेलिब्रेट करने के लिए गार्डन या पार्क में पहुंचकर बच्चों के साथ खेलकूद कर लंच करके खूब इंजॉय करते हैं.
सभी को हैप्पी न्यू ईयर. यहां का माहौल अच्छा है. आज फैमिली के साथ एंजॉय कर रहे हैं. नए साल का पहला दिन अच्छा रहता है तो पूरा साल अच्छा रहता है, यही वजह है कि लोग बड़ी संख्या में घूमने निकले हैं-पूनम चौधरी, पर्यटक