वाराणसी:तिरुवनन्तपुरम से बनारस आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वो अब बिना किसी दिक्कत के दक्षिण से उत्तर कुंभ मेले में आ सकेंगे. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत 06007/06008 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलेगी.
बता दें कि ये साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 25 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार को तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)से तथा 21 एवं 28 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को बनारस से 02 फेरों के लिये किया जायेगा. 06007 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 एवं 25 फरवरी, 2025 को तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी, जो बनारस 21.50 बजे पहुंचेगी.
एक नज़र रूट पर
18 एवं 25 फरवरी, 2025 को तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे प्रस्थान कर कोल्लम से 14.53 बजे, कायम कुलम से 15.27 बजे, मावेलिक्करा से 15.37 बजे, चेंगन्नूर से 15.51 बजे, तिरूवल्लार से 16.01 बजे, कोट्टयम से 16.36 बजे, एरणाकुलम टाउन से 18.20 बजे, आलुवा से 18.47 बजे, तृश्शूर से 20.20 बजे, पालक्काड से 23.10 बजे, दूसरे दिन कोयम्बत्तूर से 01.20 बजे, तिरूप्पूर से 02.05 बजे, ईरोड से 03.00 बजे, सेलम से 03.55 बजे, जोलार पेट्टै से 07.00 बजे, काटपाड़ी से 08.15 बजे, अरक्कोणम से 09.15 बजे, पेराम्बूर से 10.00 बजे, तिरूवोट्रियूर से 10.35 बजे, गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13.00 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा जं. से 17.00 बजे, खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20.00 बजे, रामागुंडम से 21.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 01.00 बजे, गोंदिया से 06.00 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे, नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर जं. से 10.50 बजे, कटनी जं. से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे, मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से 17.05 बजे, मिर्जापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20.00 बजे छूटकर बनारस 21.50 बजे पहुंचेगी.
वापसी में ये होगा रूट
06008 बनारस-तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 फरवरी, 2025 को बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्जापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.35 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर जं. से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02.00 बजे, कटनी जं. से 02.55 बजे, जबलपुर जं. से 04.15 बजे, नैनपुर से 06.45 बजे, बालाघाट से 08.00 बजे, गोंदिया से 09.00 बजे, बल्हारशाह से 16.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 17.15 बजे, रामगुडंम से 18.10 बजे, वरंगल से 19.10 बजे, खम्मम से 20.30 बजे, विजयवाड़ा जं. से 23.40 बजे, तीसरे दिन तेनाली से 00.10 बजे, ओंगोल से 01.40 बजे, नेल्लूर से 03.15 बजे, गूडूर से 04.30 बजे, तिरूवोट्रियूट से 07.10 बजे, पेराम्बूर से 08.00 बजे, अरक्कोणम से 08.50 बजे, काटपाड़ी 10.00 बजे, जोलार पेट्टै से 11.30 बजे, सेलम से 12.50 बजे, ईरोड से 14.00 बजे, तिरूप्पूर 14.45 बजे, कोयम्बत्तूर से 15.45 बजे, पालक्काड से 17.05 बजे, तृश्शूर से 18.10 बजे, आलुवा से 19.05 बजे, एरणाकुलम टाउन से 19.43 बजे, कोट्टयम से 20.48 बजे, तिरूवल्ला से 21.15 बजे, चेंगन्नूर से 21.28 बजे, मावेलिक्करा से 21.41 बजे, कायम कुलम से 21.51 बजे तथा कोल्लम से 22.28 बजे छूटकर तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)23.55 बजे पहुंचेगी.
18 कोच की होगी ट्रेन
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.
महाकुंभ 2025: दक्षिण भारत से काशी के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, देखें समय और रूट - WEEKLY SPECIAL TRAIN
महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत 06007/06008 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-बनारस- तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलेगी.
महाकुंभ में चलेगी स्पेशल ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 26, 2024, 2:46 PM IST