लखनऊ: राजधानी के चर्चित बैंक चोरी की आखिरी कड़ी को पुलिस ने सुलझा लिया है. चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने वाले फरार आरोपी मिथुन को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख कैश और सोना बरामद किया है. पुलिस अब तक इस केस से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो को एनकाउंटर में ढेर किया है.
एसीपी विभूतिखंड राधा रमण ने बताया कि शनिवार को चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध मार कर 42 लॉकर्स तोड़ कर करोड़ों के सोने, चांदी और कैश की चोरी हुई थी. शुक्रवार को मामले में फरार 25 हजार इनामी मिथुन को राजधानी के देवा रोड पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बिहार निवासी आरोपी के पास से एक लाख रुपये और सोना बरामद हुआ है.
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि बैंक चोरी कांड में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें अरविंद कुमार, बलराम कुमार, कैलाश बिंद, विपिन और मिथुन शामिल है. जबकि इस केस से जुड़े दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किया गया है. इसमें बिहार के मुंगेर निवासी सोबिंद को राजधानी में एनकाउंटर में ढेर किया गया, जबकि भागलपुर बिहार के सन्नी दयाल को गाजीपुर में मुठभेड़ में मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी में शामिल सभी आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है. इसके अलावा इनके मददगारों के बारे में पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के पास से बरामद हुए सभी समान की वापसी के लिए टीम गठित की है. जो कोर्ट की सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर वापस दिलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें;
इंडियन ओवरसीज बैंक में लूटकांड; एनकाउंटर के दौरान फरार आरोपी गिरफ्तार
क्या बैंक के किसी कर्मचारी ने की थी बिहार के लुटेरों की मदद, गोल्ड लोन के लॉकर्स को क्यों नहीं लगाया हाथ?