बाराबंकी : फिलिंग स्टेशनों पर पेट्रोल भरवाकर भाग निकलने वाले शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लखनऊ के रहने वाले हैं. लखनऊ, बाराबंकी और आसपास के जिलों में ये कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इनके कब्जे से 01 ड्रम, एक गैलन, एक कार और 03 अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं. गैंग ने इसी महीने बाराबंकी में 3 घटनाओं को अंजाम दिया था.
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल फिलिंग स्टेशनों के कर्मचारियों की ओर से गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को दी जा रही थी. बताया जा रहा था कि गिरोह के सदस्य कार से पेट्रोल पंप पर आते हैं. पेट्रोल भरवा कर क्यूआर कोड से पैसा देने के बहाने कर्मचारियों को उलझाते हैं. इसके बाद मौका देखकर बिना रुपये दिए ही भाग जाते हैं.
सक्रिय हुई स्वाट, सर्विलांस और देवां थाने की पुलिस टीम ने गिरोह के 4 सदस्यों को शुक्रवार को देवां थाने के उमरी जंगल से गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों युवक लखनऊ जिले के हैं. पूछताछ में इन्होंने अपने नाम अनुराग वर्मा पुत्र अवनीश वर्मा निवासी शिवपुरम कालोनी डिप्टीगंज थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ, शिवा पाण्डे पुत्र राकेश पाण्डे निवासी पाम रेजिडेन्सी थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ ,अनुज पाल पुत्र बेनीराम पाल निवासी हरिहरपुर रामसेवक पुरम थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ और शिवम गौतम पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी विरूरा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ बताए.
पूछताछ में आरोपियों ने अपने 03 अन्य साथियों अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी निलमथा डिप्टीगंज थाना सुशांत गोल्फ सिटी जपनद लखनऊ, करन सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी आम्रपाली बिहार रायबरेली रोड बीआरए यूनिवर्सिटी जनपद लखनऊ, राहुल कश्यप निवासी डिफेंस कालोनी तेलीबाग जनपद लखनऊ के भी नाम बताए. बताया कि बिना पैसा दिए तेल भरवाने के बाद वे डीजल-पेट्रोल को वाहन चालकों को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे.
एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इनके दो अन्य साथी अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर, करन सिंह पर थाना गोमती नगर में लूट के मामले में मुकदमा दर्ज है. राहुल कश्यप समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.
आरोपियों ने 07 दिसंबर को थाना सतरिख क्षेत्र के भिटौली स्थित कपसेटिया पेट्रोल पंप से 28 हजार 270 रुपये का डीजल, 10 दिसंबर को थाना देवा के बापू किसान सेवा पेट्रोल पंर मैनाहार से 35 हजार रुपये का पेट्रोल, 23 दिसंबर को रामनगर क्षेत्र के सुढियामऊ स्थित आरडी पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपये का डीजल भरवाकर भाग निकले थे.
यह भी पढ़ें : बरेली में मुठभेड़ के बाद छह खूंखार लुटेरे गिरफ्तार, बाइक सवार की हत्या कर देते थे लूट को अंजाम