मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शुक्र का धनु राशि में गोचर, 7 राशियों के शुरु हुए सुखभरे दिन, 4 से 10 नवंबर साप्ताहिक राशिफल - WEEKLY HOROSCOPE NOVEMBER

इस महीने शुक्र धनु राशि में गोचर करेंगे. जिससे कई राशि वालों पर प्रभाव पड़ेगा. जानें 4 से 10 नवंबर तक का साप्ताहिक राशिफल.

WEEKLY HOROSCOPE NOVEMBER
4 से 10 नवंबर तक का साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 10:53 AM IST

WEEKLY HOROSCOPE NOVEMBER:दीपावली के पर्व में मां महालक्ष्मी के पूजन के बाद आपके जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आए. इसी कामना के साथ पंडित अनिल पाण्डेय आपको 3 नवंबर से 10 नवंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया से कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहे हैं. इस सप्ताह सुख समृद्धि के दाता शुक्र देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर से मेष, वृषभ, सिंह, तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि को लाभ होगा. ज्योतिषाचार्य साप्ताहिक भविष्यफल के पहले इस हफ्ते जन्म लेने वाले बच्चों के भविष्य की भी जानकारी देंगे.

सप्ताह में जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्यफल

सोमवार 4 नवंबर से 5 नवंबर के 8:08 दिन तक जन्में बच्चों की राशि वृश्चिक होगी. इनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. 5 नवंबर के 8:08 दिन से 7 नवंबर को 3:07 दिन तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि धनु रहेगी. बच्चों को भविष्य में अच्छा धन लाभ होगा. 7 नवंबर को 3:07 दिन से 9 नवंबर के 7:53 रात तक जन्मे बच्चों की राशि मकर होगी,ये बच्चे उच्च पदस्थ अधिकारी बन सकते हैं. 7:53 रात से 10 नवंबर के किसी भी समय जन्में बच्चों की राशि कुंभ होगी.

शुक्र करेंगे धनु राशि में गोचर (ETV Bharat)

मेष लग्न राशि

इस सप्ताह कार्यालय में सम्मान प्राप्त होगा. भाग्य से विशेष मदद नहीं मिलेगी. क्रोध में वृद्धि हो सकती है. धन आने की उम्मीद है. माता और जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इस सप्ताह 8 और 9 नवंबर किसी भी कार्य के लिए उत्तम है. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं. भगवान सूर्य को प्रतिदिन जल अर्पण करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

वृष लग्न राशि

अगर पेट के रोगी हैं,तो इस सप्ताह स्वास्थ्य में सुधार होगा. मानसिक परेशानियों में कमी आएगी. जीवनसाथी को 4 नवंबर को कष्ट हो सकता है. कार्यालय में परेशानी हो सकती है. भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. इस सप्ताह रविवार का दिन लाभदायक है. 5,6 और 7 नवंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

मिथुन लग्न राशि

अविवाहित जातकों के पास विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. संतान से सहयोग मिल सकता है. छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी. शत्रुओं से सावधान रहें. 4 नवंबर को शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं. 5,6 और 7 नवंबर लाभदायक है. 8 और 9 नवंबर सावधानी पूर्वक कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन मंदिर में जाकर गरीबों को चावल दान करें. शुक्रवार को पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह जीवन साथी और माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. सुख में वृद्धि होगी. धन आने की मात्रा बढ़ेगी. भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी. इस सप्ताह 8 और 9 नवंबर मंगलदायक हैं. सप्ताह के बाकी दिन सावधान रहें. कोई भी कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह प्रतिदिन उड़द का दान करें. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजन करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं. कार्यालय में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. माता के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. भाइयों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इस सप्ताह 4 और 10 नवंबर शुभ फलदायक है. 4 नवंबर को सुख में वृद्धि हो सकती है. 8 और 9 नवंबर को सावधानी से कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा,माता के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है. धन प्राप्ति की उम्मीद है. भाग्य से विशेष मदद नहीं मिलेगी. भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है. इस सप्ताह 5, 6 और 7 नवंबर फलदायक हैं. 10 नवंबर को सावधान रहकर कार्य करें. 4 नवंबर को भाई बहनों के साथ तनाव से बचें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

तुला लग्न राशि

इस सप्ताह आपका और जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे. संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा. इस सप्ताह 8 और 9 नवंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 4 नवंबर को धन प्राप्ति हो सकती है. इस सप्ताह प्रतिदिन लाल मसूर की दाल दान करें और मंगलवार को हनुमान मंदिर में कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

वृश्चिक लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. कचहरी के कामों में सफलता मिल सकती है. संतान से सहायता नहीं मिल पाएगी. इस सप्ताह 10 नवंबर हितवर्धक है. 4 नवंबर को स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है,सावधान रहें. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

धनु लग्न राशि

आप अविवाहित हैं,तो इस सप्ताह विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. आपके पास धन आने की उम्मीद है. कचहरी के कामों में जोखिम ना लें. पेट की परेशानी कम होगी. आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं. 5,6 और 7 नवंबर को कार्य सफल रहेंगे. इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

ये भी पढ़ें:

जानें इस सप्ताह किन जातकों के घर में धनतेरस पर बरसेगा धन, किनके परिवार में मां लक्ष्मी करेंगी वास

सूर्य और मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरु, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

मकर लग्न राशि

संभावना है कि 4 नवंबर को थोड़ी मात्रा में धन मिल जाए. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा,जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. कार्यालय में लाभ प्राप्त होगा. इस सप्ताह 8 और 9 नवंबर मंगलदायक हैं. 5,6 और 7 नवंबर को सावधानीपूर्वक कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह सुख में वृद्धि होगी. व्यय में कमी आएगी,धन सामान्य रूप से आएगा. भाग्य से कम मदद मिलेगी. इस सप्ताह 10 नवंबर लाभदायक है. 8 और 9 नवंबर को सावधान रहकर कार्य करें. 4 नवंबर को कार्यालय के कामों में सावधानी रखें. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह धन प्राप्त हो सकता है. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा. माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कार्यालय में स्थिति ठीक रहेगी. इस सप्ताह 5,6 और 7 नवंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल हैं. 10 नवंबर को कोई भी कार्य सोच समझ कर करें. 4 नवंबर को भाग्य मदद कर सकता है. इस सप्ताह प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

(यहां की गई भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य की निजी गणना है। ETV भारत इसके शत प्रतिशत सच होने का दावा नहीं करता. किसी भी तरह के दावे के लिए संपर्क कर सकते हैं, पं. अनिल कुमार पाण्डेय, ज्योतिषाचार्य मो. नंबर - 8959594400)

Last Updated : Nov 2, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details