नई दिल्ली:शुक्रवार देर रात अचानक से आई आंधी और धूल भरे तूफान ने पूरी दिल्ली में आम जन जीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है. आंधी-तूफान की वजह से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में काफी नुकसान देखने को मिला.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में धूल भरी आंधी से भारी नुकसान होने की खबर आई. रोहिणी इलाके के स्वर्ण जयंती के पास बना शादी का पंडाल तहस नहस हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इसमें काफी नुकसान जरूर हुआ है.
राजधानी दिल्ली में अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन धूल भरे तूफान से कई जगह भारी नुकसान भी हुआ. दिल्ली के रोहिणी और आस पास के इलाकों में आंधी तूफान से कई पेड़ टूट गए तो वहीं दूसरी ओर स्वर्ण जयंती पार्क के पास बनने शादी विवाह का पंडाल हवा में क्षतिग्रस्त हो गया.