उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अगले 24 घंटे में मौसम लेगा करवट; 22 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, कंपकपाएगी ठंड - TODAY WEATHER UPDATE

UP WEATHER FORECAST : अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री से. की दर्ज की जाएगी गिरावट.

यूपी में बढ़ेगी ठंड.
यूपी में बढ़ेगी ठंड. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 8:06 AM IST

लखनऊ:पिछले दो-तीन दिन से उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने से तापमान में हल्की वृद्धि हुई थी. साथ ही कोहरा भी छंट गया था. इससे सुबह-शाम के समय ठंडक हो रही थी लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड का एहसास कम था. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे बाद यूपी में मौसम करवट लेगा और कोहरे व ठंड का डबल अटैक प्रदेशवासियों को झेलना पड़ेगा.

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं यूपी के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिसंबर में कड़ाके की ठंडक पढ़ने की संभावना है.

बुधवार को इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया जिलों में सुबह के समय माध्यम से लेकर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.

लखनऊ में सुबह-शाम छाएगा कोहरा, गिरेगा पारा:राजधानी में सोमवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा और गुनगुनी धूप खिली. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सुबह-शाम कहीं हल्का व कहीं मध्यम कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

अयोध्या सबसे ठंडा :सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर, अयोध्या व मुजफ्फरनगर सबसे ठंडे जिले रहे. जहां पर न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान झांसी में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर रात व सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम शुष्क बना रहेगा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में 24 घंटे बाद बदलेगा मौसम, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी ठंड, पढ़िए मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details