शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. शुष्क मौसम के कारण सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में सुबह शाम भारी ठंड देखने को मिल रही है. हिमाचल के जनजातीय इलाकों में तापमान शून्य से 9 डिग्री नीचे तक गिर चुका है. ठंड बढ़ने से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं.
बारिश न होने से किसान-बागवान परेशान हैं. आने वाले दिनों तक मौसम में कुछ खासा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 1-2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं,बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोइ बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला. अधिकतम स्थानों पर तापमान सामान्य के करीब रहा और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. आज सबसे कम तापमान ताबो में - 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट