हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट - HIMACHLA WEATHER UPDATE

हिमाचल में लोग ठंड बढ़ने से परेशान हैं. इसके साथ ही प्रदेश के कई स्थानों पर कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 1:56 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. शुष्क मौसम के कारण सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में सुबह शाम भारी ठंड देखने को मिल रही है. हिमाचल के जनजातीय इलाकों में तापमान शून्य से 9 डिग्री नीचे तक गिर चुका है. ठंड बढ़ने से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं.

बारिश न होने से किसान-बागवान परेशान हैं. आने वाले दिनों तक मौसम में कुछ खासा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ. अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 1-2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं,बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोइ बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला. अधिकतम स्थानों पर तापमान सामान्य के करीब रहा और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. आज सबसे कम तापमान ताबो में - 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान ऊना में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तापमान अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने का अनुमान है. इसके अलावा मौसम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, मौसम विभाग ने 21 नवंबर तक रात और सुबह के समय भाखड़ा बांध के नजदीकी क्षेत्रो, बल्ह, सुंदरनगर, ऊना, हमीरपुर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 नवंबर के दौरान तक लाहौल स्पीति, चंबा और कांगडा में उंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 23 और 24 नवंबर को कांगडा और कुल्लू के उंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की शांत वादियों में बसने की चाह, 2 सालों में धारा 118 के तहत 736 मामले मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details