रांची:झारखंड में संथाल परगना के इलाके से मानसून के प्रवेश के बाद अब कोल्हान इलाके से भी मानसून राज्य में आगे आगे बढ़ रहा है. अभी मानसून का सिस्टम जहां संथाल परगना के पाकुड़ के ऊपर अवस्थित है, वहीं कोल्हान इलाके में यह चाईबासा के पास पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून को आगे बढ़ने के लिए सभी कंडीशन फेबरेबल है और जल्द ही पूरे राज्य को कवर कर लेने की उम्मीद है.
28 से 30 जून तक पूरे झारखंड में होगी बारिश
मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान में 25 जून को राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. वहीं 26 और 27 जून को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल संभावना जताई है. 28, 29 और 30 जून को भी राज्य में सभी स्थानों पर बारिश के प्रबल आसार हैं.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम केंद्र रांची ने 25 जून को राज्य में गर्जन और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तेज हवा के झोंके चलने और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 26 और 27 जून को कहीं-कहीं गर्जन और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके के साथ-साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.