राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में आंधी के साथ बारिश ...बूंदी में बिजली गिरने से तीन की मौत - Weather Report Rajasthan - WEATHER REPORT RAJASTHAN

Weather Report Rajasthan, शुक्रवार शाम के बाद प्रदेश के मौसम में आए बदलाव से राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई. दूसरी ओर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आसमान में धूल छाई रही और बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश से पारा गिर गया. मौसम विभाग ने कई जिलों में 3 दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच छत की पट्टियां टूटकर गिरने से बूंदी में 3 लोगों की मौत हो गई.

Weather Report Rajasthan
Weather Report Rajasthan (फोटो फाइल)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 10:20 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही धूल भरी आंधी, बारिश और मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की घटना भी सामने आई है. बूंदी जिले के हिण्डोली में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से छत की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. इस बीच जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. उदयपुर के गोगुंदा में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे. देर रात भी मौसम खराब होने के कारण शादी-समारोह में भी व्यवधान देखने को मिला. अक्षय तृतीय पर अबूझ सावा होने से कई जगह टेंट-तंबू उखड़ गए.

प्रदेश से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ :प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके कारण 13 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है. राज्य के अधिकांश जिलों के मौसम में हलचल देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में बीकानेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. वहीं कुछ जिलों के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पाली, अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में धूल भरी आंधी, तेज सतही हवा व मेघ गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. अजमेर, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है. राज्य के बूंदी, कोटा, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, भरतपुर, राजसमंद, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां और टोंक जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में धूल भरी आंधी, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में बदला मौसम मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, श्रीगंगानगर में गर्मी से मिली राहत - Weather changed in the udaipur

बीकानेर और फलौदी में चली गर्म हवाएं :राजस्थान के फलौदी, बीकानेर में शुक्रवार को हीट वेव का दौर चला. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 41-45 डिग्री दर्ज किया गया है. कल सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 24-34 डिग्री के मध्य दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से अधिक है.

जयपुर में भी बदला मौसम : जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ हो रही बारिश के चलते प्रदेश में पारा गिरा है. राजधानी में मौसम का मिजाज बदलने से देर रात से तेज हवाएं चली और शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. इस दौरान सांगानेर, दुर्गापुरा और महेश नगर में विद्युत सप्लाई ठप्प हो गई. जिसे बाद में दुरुस्त किया गया. जयपुर के आसमान में सुबह से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं और धूल छाई हुई है, बीते एक हफ्ते से गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों ने आज हल्की राहत महसूस की है.

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी हलचल : दिल्ली में मौसम की खराबी की वजह से जयपुर में कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. शुक्रवार रात से करीब एक दर्जन फ्लाइट्स को दिल्ली से जयपुर भेजा गया, जिनमें से कुछ को 2 घंटे बाद फिर से दिल्ली रवाना किया गया. रात 2 बजे तक ज्यादातर फ्लाइट को दिल्ली भेज दिया गया, वहीं शनिवार तड़के भी एयर इंडिया की फ्लाइट AI-3775 डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. यह फ्लाइट गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details