जयपुर.प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही धूल भरी आंधी, बारिश और मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की घटना भी सामने आई है. बूंदी जिले के हिण्डोली में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से छत की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. इस बीच जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. उदयपुर के गोगुंदा में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे. देर रात भी मौसम खराब होने के कारण शादी-समारोह में भी व्यवधान देखने को मिला. अक्षय तृतीय पर अबूझ सावा होने से कई जगह टेंट-तंबू उखड़ गए.
प्रदेश से होकर गुजर रहा पश्चिमी विक्षोभ :प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके कारण 13 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है. राज्य के अधिकांश जिलों के मौसम में हलचल देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में बीकानेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. वहीं कुछ जिलों के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पाली, अजमेर और भीलवाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में धूल भरी आंधी, तेज सतही हवा व मेघ गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. अजमेर, कोटा और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है. राज्य के बूंदी, कोटा, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, भरतपुर, राजसमंद, झालावाड़, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां और टोंक जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में धूल भरी आंधी, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.