राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सर्दी और कोहरे की दोहरी मार, आज भी इन जिलों में स्कूल बंद - RAJASTHAN WEATHER

राजस्थान में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस बीच कई जिलों में आठवीं तक स्कूल बंद रहेंगे.

सर्दी का सितम
सर्दी का सितम (फोटो ईटीवी भारत GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 11:38 AM IST

जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि दिन और रात के पारे में गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन सुबह घना कोहरा रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी कम होगी. कोहरा रहने से सड़क, हवाई और रेल मार्ग प्रभावित होगा. जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 6 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. बारिश और शीतलहर के चलते अचानक तापमान में भारी गिरावट आने से प्रदेश में फिर से हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है.

आज इन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट :मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आज अलवर , बारां , दौसा, धौलपुर , जयपुर और करौली में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकेगी और हल्की बूंदाबांदी होगी. वहीं अजमेर , बांसवाड़ा , भीलवाड़ा , भरतपुर , बूंदी , चित्तौड़गढ़ , झालावाड़, झुंझुनूं , कोटा , सवाई माधोपुर, सीकर , टोंक , बीकानेर , चूरू और हनुमानगढ़ में अति घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि डूंगरपुर , प्रतापगढ़ , राजसमंद, सिरोही , उदयपुर और जैसलमेर में भी घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इन सब जगह के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें: मावठ से किसानों के चेहरे खिले, शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, देर रात से हो रही बारिश - RAIN IN DHOLPUR

आगे इस तरह रहेगा मौसम :पांच दिन में दो बार मावठ होने से वातावरण में नमी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है. इसके अलावा प्रदेश में दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह के दौरान विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी. अगले कुछ दिनों तक दिन के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके कारण सर्दी और बढ़ेगी.17 जनवरी को आसमान साफ रहने की संभावना है. सुबह के दौरान घने कोहरा का अलर्ट है. वहीं 18 तारीख को सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. 22-23 जनवरी को फिर से एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से हल्की बारिश होने का अनुमान है.

इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद : मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आज जयपुर, अजमेर , ब्यावर, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में आठवीं कक्षा तक स्कूल की छुट्टी की है. चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार 17 जनवरी तक मिडिल स्कूल बंद रहेंगे. कोटा में 18 जनवरी तक छोटे बच्चों को स्कूल जाने से राहत रहेगी, वहीं पांचवी कक्षा से ऊपर स्कूलों का समय 10:00 बजे बाद किया गया है.

गिरा दिन का तापमान :बारिश और बादल छाए रहने से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है. बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं पर घना से अति घना कोहरा दर्ज किया गया.पूर्वी राजस्थान में में कहीं-कहीं पर शीत दिन और अति शीत दिन भी दर्ज किया गया. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर और जालौर में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान नागौर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा लूणकरणसर में 4.3 , फतेहपुर में और हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 5.4, गंगानगर 5.7 और अलवर में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धौलपुर में दिन का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस गिरकर 13.9 सेल्सियस पर आ गया. वहीं, करौली में 7 डिग्री तापमान गिरकर 14 डिग्री पर आ गया. जयपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरकर 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही कई जगह बरसे मेघ, जयपुर सहित कई जिलों में स्कूल की छुट्टी - RAJASTHAN WEATHER

इन इलाकों में हुई बरसात : पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि जयपुर में बुधवार को 5.2 और भीलवाड़ा में 1.2, दौसा में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. नगर फोर्ट (टोंक), बसेड़ी (धौलपुर), मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर), गंगापुर (सवाई माधोपुर) , टोडाभीम (करौली) में , पाटन (बूंदी), नादौती (करौली), नैनवा (बूंदी) , बामनवास (सवाई माधोपुर) में 2 सेंटीमीटर , सपोटरा,मण्डरायल (करौली), कोटा हवाई अड्डा (कोटा), खंडार (सवाई माधोपुर), करौली (करौली), सवाई माधोपुर (सवाई माधोपुर), मालाखेड़ा (अलवर), महुआ (दौसा), हिंडौन (करौली), बसवा (दौसा), बौंली (सवाई माधोपुर), सिकराय (दौसा), उनियारा / अलीगढ़ (टोंक), पहाड़ी (भरतपुर) समेत पूर्वी राजस्थान की कई हिस्सों में 1 सेंटीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details