दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर लोग, प्रशासन से नहीं मिल रही कोई मदद - COLDNESS CONTINUE IN NOIDA

दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सितम जारी है, कड़ाके की ठंड ने लोगों को इन दिनों परेशान कर रखा है.

हाईटेक सिटी में कड़ाके की ठंड
हाईटेक सिटी में कड़ाके की ठंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2025, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली एनसीआर में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको देखते हुए शासन और प्रशासन की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरता हुआ नहीं सोएगा, बल्कि सभी को ठंड से राहत देने के लिए रैन बसेरे सहित अन्य स्थानों पर रखा जाएगा. फुटपाथ पर सोने वालों को भी गर्म बिस्तर उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था कराई जाएगी. पर नोएडा में फुटपाथ पर रहने वालों को किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. जब वह रैन बसेरे एरिया में जाते हैं तो उन्हें गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए वहां से भगा दिया जाता है, यह बातें ईटीवी भारत से बातचीत में राजस्थान से आए एक परिवार ने बताया.

कड़ाके की सर्दी ने खोली प्रशासन की पोल:कड़ाके की ठंड ने हाइटेक सिटी नोएडा प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने कड़ाके की पड़ रही ठंड को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट की, जिसमें यह सामने आया कि प्रशासन की तरफ से जहां हर किसी को ठंड से बचने के लिए राहत देने का दावा किया जा रहा है, वहीं कुछ लोग खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर आग के सहारे मासूम बच्चों के साथ रात काटने को मजबूर है. यह हाल किसी एक स्थान का नहीं है, बल्कि नोएडा के किसी भी फुटपाथ पर देखा जा सकता है. खासकर सेक्टर 50, 41, 21ए, 49, सेक्टर 52, 51, 76 सहित तमाम ऐसे स्थान हैं, जहां पर सैंकड़ों लोग खुले आसमान के नीचे मासूम बच्चों के साथ रात गुजर रहे हैं.

हाईटेक सिटी में कड़ाके की ठंड, सैंकड़ो लोग फुटपाथ पर रह रहेने पर मजबूर (ETV Bharat)

लोग फुटपाथ पर रहने मजबूर: नोएडा प्राधिकरण द्वारा ठंड से लोगों को राहत देने के लिए 7 रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है, जहां सैंकड़ों लोग गर्म बिस्तर के साथ ही ओढने की भी व्यवस्था की गई है, पर इन्हें किसी भी रैन बसेरे में कोई आश्रय नहीं मिल रहा है. वहीं उनकी तरफ जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण भी ध्यान नहीं दे रहा है. फुटपाथ पर रहने वाले लोगों का कहना है कि जब वह वहां जाते हैं तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है.

नोएडा में सैंकड़ो लोग फुटपाथ पर रह रहेने पर मजबूर (ETV Bharat)

वहीं पिछले दिनों ठंड को लेकर गौतमबुद्ध नगर जनपद के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि फुटपाथ से लेकर अन्य खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है, और लोगों को रैन बसेरे एरिया में रखा जाएगा. पुलिस विभाग द्वारा भी पीआरबी 112 के माध्यम से भी लोगों को रैन बसेरे में रखे जाने की बात कही जा रही है. पर जो फुटपाथ पर लोग रह रहे हैं उन्हें अभी तक किसी की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है. लोगों का इस तरह से फुटपाथ पर रहना प्रशासन के दावे की पोल खोल रहे हैं.

नोएडा में कड़ाके की ठंड, सैंकड़ो लोग फुटपाथ पर रह रहेने पर मजबूर (ETV Bharat)

फुटपाथ पर रहने वालों ने क्या कहा: फुटपाथ पर मासूम छोटे बच्चों के साथ रहने वाली ममता, काली सहित अन्य ने बताया कि किसी के भी द्वारा उन्हें ठंड से बचने के लिए कोई राहत अभी तक नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि वह राजस्थान से काफी संख्या में कई परिवार के साथ दो वक्त की रोटी कमाने के लिए नोएडा आए हुए हैं. दिन में रेड लाइट सहित तमाम स्थानों पर गुब्बारे और अन्य सामान बेचते है और रात गुजारने के लिए खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर सोते है. किसी तरह बच्चों को पाल रहे है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक जिला प्रशासन सहित अन्य किसी की तरफ से कोई सहायता नहीं दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बार रैन बसेरे में रहने के लिए गए भी तो वहां एक से दो दिन रहने दिया गया, अगले दिन गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए वहां से भगा दिया गया.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details