ETV Bharat / state

BJP और AAP को घेरेंगे राहुल गांधी, दिल्ली में बैक टू बैक तीन जनसभाएं - RAHUL GANDHI PUBLIC RALLIES

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए राजनितिक पार्टियों की सरगर्मियां जारी हैं. 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी.

BJP - AAP को घेरेंगे राहुल गांधी, दिल्ली में बैक टू बैक तीन जनसभाएं
BJP - AAP को घेरेंगे राहुल गांधी, दिल्ली में बैक टू बैक तीन जनसभाएं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2025, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. जन समर्थन हासिल करने के लिए तमाम दिग्गज नेता चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार तीन दिन दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 20 जनवरी को राहुल गांधी का नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

नरेंद्र नाथ, पूर्व मंत्री (ETV Bharat)

राहुल गांधी की दिल्ली में बैक टू बैक तीन जनसभाएं: मंगलवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री (दिल्ली सरकार) डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में जननेता, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल से लगातार तीन दिन 22 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को दिल्ली में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.

'जय भीम जय संविधान' जनसभा: डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि सदर बाजार विधानसभा के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक 22 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में और 24 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सदर बाज़ार विधानसभा में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. बीते दिनों, दिल्ली के सीलमपुर में राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव को लेकर पहली जनसभा को संबोधित किया था. इसे 'जय भीम जय संविधान' जनसभा नाम दिया गया था.

जातिगत जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा के रहेंगे:

"जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले. आप इनसे पूछिए कभी कि ये जातिगत जनगणना के साथ हैं या नहीं?....मैंने संसद में पीएम मोदी के सामने कहा था कि आप करिए या नहीं लेकिन हमारी जिस दिन सरकार बनेगी तब आरक्षण को 50% से अधिक कर देंगे, और जातिगत जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा के रहेंगे." -राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. जन समर्थन हासिल करने के लिए तमाम दिग्गज नेता चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार तीन दिन दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 20 जनवरी को राहुल गांधी का नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

नरेंद्र नाथ, पूर्व मंत्री (ETV Bharat)

राहुल गांधी की दिल्ली में बैक टू बैक तीन जनसभाएं: मंगलवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री (दिल्ली सरकार) डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में जननेता, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल से लगातार तीन दिन 22 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी को दिल्ली में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.

'जय भीम जय संविधान' जनसभा: डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि सदर बाजार विधानसभा के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक 22 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा में और 24 जनवरी, 2025 को शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सदर बाज़ार विधानसभा में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. बीते दिनों, दिल्ली के सीलमपुर में राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव को लेकर पहली जनसभा को संबोधित किया था. इसे 'जय भीम जय संविधान' जनसभा नाम दिया गया था.

जातिगत जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा के रहेंगे:

"जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले. आप इनसे पूछिए कभी कि ये जातिगत जनगणना के साथ हैं या नहीं?....मैंने संसद में पीएम मोदी के सामने कहा था कि आप करिए या नहीं लेकिन हमारी जिस दिन सरकार बनेगी तब आरक्षण को 50% से अधिक कर देंगे, और जातिगत जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा के रहेंगे." -राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.