रांची:झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तटीय बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से झारखंड में 13 सितंबर से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक और वरीय मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कल यानी 13 सितंबर को साइक्लोनिक सर्कुलेशन के निम्न दबाव में तब्दील होकर पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले दो दिनों में तटीय पश्चिम बंगाल से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहे सिस्टम के कारण झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौसमी गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे राज्य के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.
किस दिन, किन जिलों में होगी भारी बारिश
- 13 सितंबर: राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.
- 14 सितंबर: पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना. चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा और खूंटी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- 15 सितंबर: चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- 16 सितंबर: गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने भारी से बहुत भारी बारिश वाले जिलों के लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.
सामान्य से 15% कम बारिश