झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में फिर से बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी भारी बारिश - Jharkhand weather - JHARKHAND WEATHER

Jharkhand weather update. झारखंड में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Jharkhand weather update
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 10:15 PM IST

रांची:झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तटीय बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से झारखंड में 13 सितंबर से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा.

झारखंड में फिर से बदलने वाला है मौसम (ईटीवी भारत)

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक और वरीय मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कल यानी 13 सितंबर को साइक्लोनिक सर्कुलेशन के निम्न दबाव में तब्दील होकर पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले दो दिनों में तटीय पश्चिम बंगाल से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहे सिस्टम के कारण झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौसमी गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे राज्य के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.

किस दिन, किन जिलों में होगी भारी बारिश

  • 13 सितंबर: राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना.
  • 14 सितंबर: पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना. चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा और खूंटी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
  • 15 सितंबर: चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
  • 16 सितंबर: गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने भारी से बहुत भारी बारिश वाले जिलों के लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.

सामान्य से 15% कम बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक ने बताया कि 01 जून से 12 जून तक राज्य में सामान्य से 15% कम बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात की सीमा में है. अब तक राज्य में सामान्य 899.6 मिमी वर्षापात की तुलना में वास्तविक वर्षा 762.7 मिमी हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश जामताड़ा के नारायणपुर में रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस दौरान सरायकेला में अधिकतम तापमान 36.2℃ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान रांची में 23.4℃ रहा है.

यह भी पढ़ें:

धनबाद पर मौसम मेहरबान, जानिए क्या है अन्य जिलों का हाल - Rainfall Data Of Jharkhand

झारखंड में आज का मौसम, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव, राज्य में कई जगहों पर झमाझम बारिश - jharkhand weather forecast

झारखंड में वर्षापात का हाल, आठ जिलों में सामान्य से कम हुई है बारिश, गोड्डा की स्थिति में सुधार, रांची के लिए येलो अलर्ट - Rainfall in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details