लखनऊः गर्मी और लू से जूझ रहे यूपी के लोगों को राहत भरी खबर मिलने में बस कुछ वक्त और शेष रह गया है. यूपी के बार्डर पर बादलों की बारात ने डेरा जमा लिया है. 18 से 20 जून के बीच यूपी में किसी भी पल बारिश की शुरूआत हो सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यूपी में 18 जून से छिटपुट और 20 जून से मानसूनी बारिश की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद गर्मी और लू विदा हो जाएंगे.
कल यानी रविवार को भी यूपी के ज्यादातर जिले लू की चपेट में रहे. बीते 24 घंटों में प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग 9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बाराबंकी जिले में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, वाराणसी में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी के साथ फतेहपुर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा अमेठी में 46, बस्ती में 45, झांसी में 47, उरई में 46, हमीरपुर में 46, आगरा में 46.5, बुलंदशहर में 45, कानपुर देहात में 47, कानपुर नगर में 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.