झांसी: जिले में अभी प्रतिसार निरीक्षक और इंस्पेक्टर मोहित यादव उत्पीड़न मारपीट का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एसएसपी कार्यालय में सिपाही और दारोगा में जमकर गाली गलौज सहित मारपीट हो गई. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उन्हें झगड़े से अलग किया.
बता दें कि सोमवार को एसएसपी कार्यालय में अधिकारी लोगों की फरियाद सुनने में मशगूल थे. एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज कुमार कार्यालय में बैठ कर अपना काम कर रहा था. इसी दौरान एक दरोगा वहां पहुंचा. किसी दस्तावेज को लेकर दोनों में पहले तू तू मै मै हुई. इसके बाद विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों कार्यालय के बाहर आ गए और एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए. दोनों में जमकर मारपीट शुरू हुई. दोनों के बीच हो रही मारपीट की घटना से मौके पर भगदड़ मच गई. दारोगा और सिपाही को वर्दी में लड़ते देख वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मी आ गए और दोनों को अलग किया.
इसे भी पढ़ें - महिला थाने से बाहर निकलते ही सड़क पर भिड़ गए दो पक्ष, समझौते के लिए बुलाए गए थे - MATHURA NEWS
मिली जानकारी के अनुसार दारोग पर गाली गलौज करने और दारोगा ने सिपाही पर जांच के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि एसएसपी कार्यालय में सिपाही और सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. जानकारी करने पर पता लगा कि इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज पुलिस लाइन कॉलोनी में एक दूसरे के पड़ोसी हैं. संदीप यादव इस समय जीआरपी में तैनात है और कांस्टेबल अनुज कुमार एसएसपी कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात है.
सब इंस्पेक्टर की पत्नी महिला कांस्टेबल है और झांसी जनपद में ही तैनात हैं. महिला कांस्टेबल का शहरी क्षेत्र में रहने का समय पूरा होने पर उनकी तैनाती ग्रामीण क्षेत्र में कर दी गई थी. अपनी पत्नी की तैनाती शहर में करवाने के लिए सब इंस्पेक्टर संदीप यादव प्रयास कर रहे थे और इसी बात को लेकर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच विवाद हुआ है. जिसके लिए सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल दोनों को ही अनुशासनहीनता और पुलिस की छवि को धूमिल करने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें - फतेहपुर में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, चार सिपाही घायल - HIGH VOLTAGE DRAMA IN FATEHPUR