अलीगढ़ : 'हर घर जल योजना' का उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना था, लेकिन जिले के जवां, रठ गांव में इस योजना का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन पूरी तरह से विफल नजर आ रहा है. इसका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने इस योजना का लाभ न मिलने का आरोप जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाया है.
अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास के गांव कलीजरी और राठ गांव के प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि 'हर घर जल योजना' 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी. योजना का मकसद ग्रामीण भारत के लोगों को जल संकट से राहत दिलाना था, लेकिन इस योजना का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन पूरी तरह से विफल नजर आ रहा है. सरकार ने इस योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन जमीनी पटल में इसका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है. कहीं पाइपलाइन पड़ गई है तो इनमें पानी नहीं है तो कहीं पाइपलाइन ही नहीं पड़ी है.
जल जीवन मिशन : साल 2019 में 15 अगस्त को सभी नागरिकों तक पानी की व्यवस्था घर-घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया. इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार जल जीवन स्कीम के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है. योजना के कार्यान्वयन के लिए लगभग 360 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
जिला अलीगढ़ ब्लॉक जवां, रठ गांव के प्रधान कुंवर अहमद ने बताया कि पिछले 3 साल से रठ गांव में कोई काम नहीं हुआ. उनका आरोप है कि जल निगम के अधिकारी आते हैं, फाइल बनवाते हैं, बात करते हैं और चले जाते हैं. मेरे गांव में लगभग 14 हजार की आबादी है. अभी तक मेरे गांव में जमीनी स्तर पर जल निगम का कोई काम नहीं हुआ है. अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव कलीजरी के निवासियों में भी भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि योजना जनता के हित के लिए शुरू की गई थी, लेकिन प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह धरातल पर दम तोड़ रही है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि योजना के तहत हर घर में पानी की टंकी लगाई जानी थी, लेकिन गांव के कई घरों में अब तक टंकियां नहीं लग पाई हैं. कुछ जगहों पर पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा है, जहां पाइपलाइन बिछाई गई है वहां भी जल आपूर्ति बाधित रहती है. योजना का कार्य चार साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि पानी की समस्या से गांव के लोग काफी परेशान हैं. जो पाइपलाइन बिछाई गई है, वह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है. गर्मी के मौसम में पानी की समस्या और भी गंभीर हो जाती है.
ग्रामीण मनोज ने बताया कि हमें उम्मीद थी कि इस योजना से हमारी पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन यह योजना केवल कागजों तक सीमित रह गई. टंकी और पाइपलाइन लगाने का काम चार साल से चल रहा है, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने योजना के कार्य को सही ढंग से पूरा नहीं किया. गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल किया गया.
क्या कहना है जल निगम के इंजीनियरों का? : अलीगढ़ जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इमरान ने टेलीफोन पर हर घर जल योजना के संबंध में बताया कि अभी अलीगढ़ के सभी गांव के सभी घरों में पानी नहीं पहुंचाया गया है और राठ गांव में तो अभी पाइपलाइन भी नहीं बिछाई है, तहसील इगलास के सुल्तानपुर और शिमला गांव में काम पूरा हो चुका है वहां पर पानी पहुंच रहा है.
अस्सिटेंट इंजीनियर हेमंत राजपूत ने बताया कि तहसील इगलास के कालीजरी गांव में अभी काम चल रहा है, वहां पर पानी नहीं छोड़ा गया है और न ही हैंडोवर किया है. वैसे भी वह गांव मेरे पास नहीं है, वहां पर दूसरे अधिकारी हैं. जवां ब्लॉक के रठ गांव के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी शायद पाइपलाइन भी नहीं है.