जयपुर:मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश में बारिश की प्रबल संभावनाओं को लेकर कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को दौसा, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, बारां, बूंदी और भरतपुर बारिश होने की संभावना के बीच येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर और करौली के साथ साथ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, आज इन इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट - weather in rajasthan - WEATHER IN RAJASTHAN
प्रदेश में जारी बरसात के दौर के बीच बीते 24 घंटे के दौरान भरतपुर और बूंदी जिले के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज फिर से पूर्वी राजस्थान के टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी है. इसके साथ ही जयपुर समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Published : Jul 27, 2024, 9:36 AM IST
पढ़ें: सावन में नहाया जयपुर, पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, दौसा में 197 मिमी बरसा पानी
25 जुलाई तक यह रहा आकलन:प्रदेश में 25 जुलाई तक औसतन 3% बारिश कम हुई है. 25 जुलाई तक नॉर्मल बारिश 180.8 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन अभी तक 175.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है. आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई जगहों पर 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था में है. जिसके कारण से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह तक मानसून के सक्रिय रहने के आसार हैं. इससे बारिश का दौर चलता रहेगा. इस दौरान इस इलाके में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी और कुछ में अति भारी बारिश हो सकती है.