हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम ने ली करवट, ठंड के साथ कंपकंपी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी - WEATHER CONDITION IN JIND

बारिश और ओलावृष्टि के चलते बढ़ी कंपकंपी ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है.

Weather condition in Jind
जींद में मौसम का हाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 6:55 PM IST

जींदः जिले में हाल के दिनों में बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है. सुबह के समय कोहरा छाया रहा. वहीं दिन में आकाश में बादल छाए रहने के कारण सूर्य नहीं उग रहा है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगे मौसम शुष्क व परिवर्तनशील बना रहेगा. ठंड में इजाफा होने के बाद लोग अलाव के सहारे हैं.

सुबह को छाया कोहरा, दिनभर छाए रहे बादल
रविवार को दिन का आगाज ठंड के साथ वातावरण में छाए आंशिक कोहरे के साथ हुआ. दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट गया लेकिन बादल छाए रहे. उत्तर-पश्चिमी की तरफ से चली ठंडी हवा से दिनभर कंपकंपी छूटती रही. दिनभर सूर्य नहीं उगा. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया. ठंड को देखते हुए जल्दी से कामकाज निपटाया और शाम होने से पहले ही अपने-अपने घरों में दुबक गए.

मौसम परिवर्तनशील तथा शुष्क बना रहेगा. कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम फसलों की ग्रोथ के अनुकूल बना हुआ है. किसान फसलों पर नजर बनाए रखें. फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है.-डॉ. राजेश, मौसम वैज्ञानिक


ठंड फसलों के लिए फायदेमंद
बारिश से फसलों को काफी फायदा पहुंचा है. खासकर गेहूं, चना, सरसों, जौ और पशुचारे को काफी लाभ हुआ है. सूखी ठंड से भी बारिश ने बड़ी राहत दी है. वर्तमान तापमान फसलों के अनुकूल बना हुआ है, जो फसलों के बेहतर ग्रोथ में मददगार साबित होगा. बारिश ने काफी हद तक खेतों में पानी की कमी को पूरा कर दिया है.

जींद में बारिश के बाद फसल (Etv Bharat)
मौसम हुआ परिवर्तनशील, अब ठंड और सताएगीपहले सूखी ठंड परेशानी बनी हुई थी. मौसम साफ बना रहता था. पहाड़ों पर बर्फबारी, इलाके में बारिश और ओलावृष्टि के बाद से सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड और बढ़ेगी. सुबह कोहरा देखने को मिलेगा. फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं.
जींद में धुंध के बीच गुजरते वाहन (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

हरियाणा में ठंड प्रचंड...फसलों को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान, अलाव का सहारा लेते नजर आए लोग - FALLING TEMPERATURE IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details