जींदः जिले में हाल के दिनों में बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है. सुबह के समय कोहरा छाया रहा. वहीं दिन में आकाश में बादल छाए रहने के कारण सूर्य नहीं उग रहा है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगे मौसम शुष्क व परिवर्तनशील बना रहेगा. ठंड में इजाफा होने के बाद लोग अलाव के सहारे हैं.
सुबह को छाया कोहरा, दिनभर छाए रहे बादल
रविवार को दिन का आगाज ठंड के साथ वातावरण में छाए आंशिक कोहरे के साथ हुआ. दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट गया लेकिन बादल छाए रहे. उत्तर-पश्चिमी की तरफ से चली ठंडी हवा से दिनभर कंपकंपी छूटती रही. दिनभर सूर्य नहीं उगा. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया. ठंड को देखते हुए जल्दी से कामकाज निपटाया और शाम होने से पहले ही अपने-अपने घरों में दुबक गए.
मौसम परिवर्तनशील तथा शुष्क बना रहेगा. कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम फसलों की ग्रोथ के अनुकूल बना हुआ है. किसान फसलों पर नजर बनाए रखें. फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है.-डॉ. राजेश, मौसम वैज्ञानिक