चित्तौड़गढ़.नौतपा के दूसरे ही दिन शहर का मौसम एकदम से बदल गया. करीब 10 मिनट तक झमाझम बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. वहीं, सड़कों पर जलभराव जैसे दृश्य देखने को मिले. इस बीच पूरे शहर का मौसम सुहाना हो गया. दरअसल, रविवार सुबह से ही जिले में गर्मी का प्रचंड स्वरुप देखने को मिल रहा था. तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था. गर्म हवा के तेज झोंकों के चलते शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान पड़ गई थी. लोग अपने जरूरी कामों के लिए भी घर से नहीं निकले, लेकिन दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत दी.
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ का तापमान लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया था. इस बीच रविवार को सुबह से ही सूर्य तपिश ने लोगों की हालत खराब कर दी थी. पारा 44 डिग्री तक जा पहुंचा था, लेकिन बारिश के चलते एकाएक तापमान में गिरावट आई. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो बारिश के चलते उमस बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. साथ ही सोमवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी के आसार जाहिर किए गए हैं.