कोटद्वार:उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज मिला. कोटद्वार में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल माह में सूरज की तपिश लोगों को राहत मिली है. दो दिनों से कोटद्वार भाबर में उमस भरी गर्मी से तापमान आसमान छू रहा था. देर रात तेज हवाओं के तेज बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी. बारिश किसानों व आम जन के लिए सुहाना हो गया है.
कोटद्वार भाबर में रवि की फसल की कटाई मड़ाई के बाद बारिश पड़ने से किसानों ने राहत की सांस ली. आम, लीची, प्याज, लहसुन की फसल के लिए बारिश सोने में सुहागा हो गई. किसान आलोक रावत ने बताया रवि की फसल मड़ाई के बाद बारिश होने से शुभ संकेत है. बारिश होने से खेत में नमी बनने से खरीफ की फसल की बुवाई समय पर हो सकेगी. फसल की बुवाई के समय प्राप्त नमी होने बीज अंकुरित अच्छे से होगा. जिसके चलते पैदावार भी अधिक होगी. पर्वतीय क्षेत्रों में प्याज आलू लहसुन धनिया की फसल के बारिश अच्छी रहेगी. तेज हवा आंधी आने से भाबर में आम लीची की फसल में उपज कम हो सकती है. बारिश होने से आम लीची पर रोग व कीटों का प्रकोप कम होगा.