धौलपुर. जिले में मंगलवार को दिनभर बूंदाबांदी हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. जिले में सुबह चार बजे से बूंदाबांदी का मौसम हो गया था, जो दिनभर बना रहा. इससे पहले सोमवार को दिनभर तेज धूप रही. सोमवार शाम को हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
दो तीन दिन से क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही थी. लोग गर्मी से परेशान रहे. इस बीच सोमवार शाम को कुछ बूंदाबांदी हुई, लेकिन बरसात नहीं हो सकी. इस कारण उमस हो गई. रात भर लोग पसीने से तरबतर रहे. इस बीच मंगलवार सुबह से ही मौसम का मिजाज यकायक बदल गया. तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बूंदाबांदी से ही तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया.
पढ़ें: प्री-मानसून की बारिश के बावजूद परेशान कर रही गर्मी, जानिए कब बरसेंगे मेघ
बता दें कि विगत एक महीने से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही थी. गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ. सड़कों पर आवाजाही भी कम हो गई थी. लू और तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया. अब मंगलवार को हुई बूंदाबांदी से आमजन ने राहत की सांस ली. पशु पक्षी एवं वन्य जीवों को भी राहत मिली.मंगलवार सुबह हुई बारिश खेती के लिहाज से अभी पर्याप्त नहीं है. खरीफ फसल का काम शुरू करने के लिए किसान को मानसून की बारिश का इंतजार है. किसान बाजरा, दलहन तिलहन, मक्का आदि खरीफ फसलों की बुवाई करने के लिए तैयार बैठा है.