उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड, अधिकतम पारा @ 47; यूपी के 16 जिलों में लू का अलर्ट, अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भीषण गर्मी - UP Weather Alert

आगरा में गर्मी ने शुक्रवार को रिकॉर्ड बना दिया. यहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री से. दर्ज किया गया. वहीं गर्म पछुआ हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के कई शहरों का तापमान (UP Weather Alert) बढ़ गया है.

यूपी में सूरज की तपिश बढ़ी.
यूपी में सूरज की तपिश बढ़ी. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 8:30 AM IST

Updated : May 17, 2024, 8:13 PM IST

लखनऊ :आगरा में गर्मी ने शुक्रवार को रिकॉर्ड बना दिया. यहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री से. दर्ज किया गया. वहीं यूपी के अन्य जिलों में भी यही हाल रहा. सूरज की तपिश से लोगों का हाल बेहाल है. गर्म हवाओं की वजह से लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. मौसम विभाग ने 17 मई से बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में लू का अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

ताजनगरी में शुक्रवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शुक्रवार सुबह दस बजे से लू चलना शुरू हुई. शाम पांच बजे तक लू थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. क्योंकि, शुक्रवार दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक दोपहिया वाहनों या पैदल चलने वालों ने बदन झुलसाने वाली गर्मी झेली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रहा. जो कि पिछले करीब 5 सालों में सबसे अधिक तापमान है. यही नहीं, आज आगरा पूरे उत्तर प्रदेश में भी सबसे अधिक गर्म शहर दर्ज किया गया है. आगरा में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

आने वाले सात दिन लू चलेगी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर भारत में फिलहाल लोगों को लू और भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. आगे आने सात दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.
आगरा की बात करें तो तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक ही रहेगा. पिछले 12 दिन से आगरा की जनता इसी तरह की गर्मी झेल रही है. गुरुवार को भी आगरा का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा था.
इस सीजन में पहली बार अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश का कानपुर देहात सबसे गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलन्दशहर में 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गर्म पछुआ हवाओं के चलने से आने वालों दिनों में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्वि होगी. इसके चलते हीट वेव कंडीशन (लू) में इजाफा होगा.

दक्षिण पश्चिम मानसून 1 दिन पहले होगा सक्रिय :मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के अपनी सामान्य तिथि 19 मई को दक्षिणी अंडमान सागर में तथा 31 मई को अपनी सामान्य तिथि 1 जून से 1 दिन पूर्व केरल में प्रवेश करने की सम्भावना है. इसके बाद मानसून की दोनों शाखाओं की सक्रियता के आधार पर शेष भारत में मानसून की बढ़ोतरी का निर्धारण होता है. उत्तर प्रदेश में मानसून की बंगाल की खाड़ी की शाखा के प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग में गोरखपुर से प्रवेश की सामान्य तिथि 18 जून, राजधानी लखनऊ पहुंचने की सामान्य तिथि 23 जून तथा पूरे प्रदेश को प्रभावित कर लेने की सामान्य तिथि 27 जून है.

प्रमुख शहरों के तापमान

राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह से ही आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान साफ रहेगा, तेज धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 2डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में इस सीजन में गुरुवार को पहली बार पारा 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया. भारतीय वायु सेना (कानपुर) स्टेशन 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ जहां सर्वाधिक गर्म रहा. वहीं विन्ध्य एवं बुंदेलखंड क्षेत्र में पारा 43-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इसी क्रम में अनुकूल सिनाप्टिक परिस्थितियों तथा गर्म पछुआ हवाओं की रफ़्तार बढ़ने से आगामी 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि के फलस्वरूप 17 मई से उष्ण लहर (लू) चलने तथा इसके मई के दूसरे पखवाड़े के दौरान जारी रहने की सम्भावना है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 7 दिनों तक भीषण गर्मी और हीट वेव का अलर्ट, 33 जिलों में चलेगी लू, रात में भी नहीं मिलेगी राहत - UP Weather Forecast

यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट: यूपी में गलन वाली ठंड से कई जिले बेहाल, सोनभद्र सबसे ठंडा

Last Updated : May 17, 2024, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details