झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झोला में रख कर हथियार बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा - WEAPONS RECOVERED IN PALAMU

पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है.

weapons-with-person-recovered-during-police-raid-palamu
पुलिस के गिरफ्त में हथियार युक्त अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 12:53 PM IST

पलामू:चैनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी कट्टा और एक पिस्तौल बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार चैनपुर थाना अंतर्गत शाहपुर इलाके में कोयल नदी के किनारे एक व्यक्ति थैले में हथियार लेकर घूम रहा था और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. सूचना के आधार पर चैनपुर थाना पुलिस छापामारी की. इसी छापामारी में रियाजुद्दीन नाम के व्यक्ति के पास से हथियार बरामद किया गया है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि बरामद हथियार के बारे में छानबीन की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी रियाजुद्दीन अंसारी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हथियार को बेचने वाला था. जिसका इस्तेमाल किसी घटना में हो सकता था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी हथियार कहां से लाया था और किसे बेचने वाला था. उन्होंने बताया कि पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी अक्सर हथियार लेकर घूमता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा और कई बिंदुओं पर फिर से पूछताछ की जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार को झोला में रखा गया है और व्यक्ति झोला लेकर घूम रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details