बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रात के 2 बजे पुलिस की रेड, आधुनिक हथियार और ड्रग्स बरामद, क्या कोई बड़ी घटना की थी साजिश? - POLICE RAID IN ROHTAS

छठ पूजा को लेकर रोहतास में पुलिस काफी एक्टिव नजर आ रही है. इस दौरान स्पेशल टीम की छापेमारी में हथियार और ड्रग बरामद हुए.

Police Raid In Rohtas
रोहतास में हथियार बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 2:04 PM IST

रोहतास: बिहार के सासाराम में ठीक छठ पर्व से पहले पुलिस की स्पेशल टीम ने एक साथ कई घरों में रेड की है. आधी रात से चल रहे इस रेड में पुलिस ने एक-एक घर को खंगाला. इस दौरान जो बरामद हुआ, उसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए. रेड में अत्याधुनिक हथियार, हेरोइन सहित कई चीजे बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने बरामद किया आधुनिक हथियार और हीरोइन: मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम के मुबारकगंज में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ रात के 2 बजे से ही रेड डाली. इस दौरान मौके से कई आधुनिक हथियार, हीरोइन-ड्रग्स, नगदी के अलावा लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. एसपी के मुताबिक रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना के मुबारकगंज में कुछ लोगों के घर में हथियार छुपाकर रखा गया. साथ ही नशीले पदार्थों का कारोबार भी हो रहा है.

रोहतास में पुलिस की छापेमारी (ETV Bharat)

"गुप्त सूचना पर दलबल के साथ इलाके में 6 से 7 घरों में यह छापेमारी की गई. जिसमें कई हथियार मिले हैं, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अब तक कुल 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इन लोगों के पास से हथियार एवं ड्रग्स मिले हैं."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

10 लोगों को किया गिरफ्तार: एसपी का कहना है कि पूछताछ के बाद ही कुल गिरफ्तारी की सूचना साझा की जाएगी. बरामद हथियारों के बारे में भी फाइनल संख्या का खुलासा अभी नहीं किया गया है. फिलहाल छापामारी खत्म हो गई है और जांच चल रही है. पकड़े गए 10 लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद हथियारों की संख्या बरामद नगदी एवं ड्रग्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें-जमुई में प्रेस का स्टिकर लगाकर हथियार की तस्करी, 9 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details