रोहतास: बिहार के सासाराम में ठीक छठ पर्व से पहले पुलिस की स्पेशल टीम ने एक साथ कई घरों में रेड की है. आधी रात से चल रहे इस रेड में पुलिस ने एक-एक घर को खंगाला. इस दौरान जो बरामद हुआ, उसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए. रेड में अत्याधुनिक हथियार, हेरोइन सहित कई चीजे बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने बरामद किया आधुनिक हथियार और हीरोइन: मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सासाराम के मुबारकगंज में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ रात के 2 बजे से ही रेड डाली. इस दौरान मौके से कई आधुनिक हथियार, हीरोइन-ड्रग्स, नगदी के अलावा लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. एसपी के मुताबिक रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना के मुबारकगंज में कुछ लोगों के घर में हथियार छुपाकर रखा गया. साथ ही नशीले पदार्थों का कारोबार भी हो रहा है.